Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आयकर विभाग ने फिर भेजा अहमद पटेल को समन , 400 करोड़ के हवाला ट्रांजेक्शन को लेकर होगी पूछताछ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आयकर विभाग ने फिर भेजा अहमद पटेल को समन , 400 करोड़ के हवाला ट्रांजेक्शन को लेकर होगी पूछताछ

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) पर आयकर विभाग का शिकंजा कस गया है । आयकर विभाग ने पटेल को एक समन जारी करते हुए उन्हें 400 करोड़ के हवाला ट्रांजेक्शन मामले में पेश होने का आदेश दिया है । अहमद पटेल को ये समन  अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष (ट्रेज़रर) पद पर रहने के दौरान के लिए दिया गया है । इसके पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अहमद पटेल को 11 फरवरी को समन जारी किया था और 14 फरवरी को पेश होने को कहा था। 

आयकर विभाग ने यह समन आईटी एक्ट के सेक्शन 131 के तहत जारी किया था । इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस मामले में कांग्रेस के लेखा डिवीजन के अधिकारियों के दफ्तर में भी छापेमारी की थी । 

विदित हो कि आयकर विभाग विभिन्न कंपनियों द्वारा भेजे गए हवाला ट्रांजेक्शन की जांच कर रहा है । इस सब के बीच आरोप है कि हवाला की रकम कांग्रेस के खातों में भी आई । अहमद पटेल के पार्टी के कोषाध्यक्ष होने के दौरान करीब 400 करोड़ से ज्यादा की रकम कांग्रेस के खातों में आई थी । पटेल को ये नोटिस मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत से कांग्रेस के खातों में आए पैसों की बाबत दिया गया है । 


पूर्व में भी इसके लिए उन्हें समन भेजा गया था लेकिन अहमद पटेल 14 फरवरी को तबीयत खराब होने की दलील देकर पेश नहीं हुए थे ।  उन्होंने कहा था कि उन्हें सांस की दिक्कत है और वह फरीदाबाद के मेट्रो अस्पताल में भर्ती हैं । 

बहरहाल , एक बार फिर से आयकर विभाग ने उन्हें समन भेजकर फिर से पेश होने के लिए कहा है । अगर इस बार भी वह पेश नहीं होते हैं तो उनके लिए परेशानी बढ़ सकती है । 

Todays Beets: