Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर केंद्र सरकार ने बनाई 'खास' रणनीति , राजनाथ सिंह मिले PM  मोदी से

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर केंद्र सरकार ने बनाई

नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर विधानसभा को राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा भंग किए जाने के बाद अब ये मुद्दा राजनीति के चरम पर पहुंचता जा रहा है। जहां भाजपा नेताओं ने पीडीपी -NC और कांग्रेस के विधायकों के गठबंधन सरकार की ओर कदम बढ़ाने पर कटाक्ष मारते हुए इसे पाकिस्तान प्रायोजित एक साजिश करार दिया, वहीं राज्यपाल ने साफ कर दिया है कि उन्होंने जममू कश्मीर की जनता के पक्ष में यह फैसला लिया है। बहरहाल, इस पूरे मामले पर केंद्र की मोदी सरकार काफी करीब से नजर रखे हुए है। इस सब के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद अब पार्टी से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सरकार जम्मू कश्मीर को लेकर एक नई रणनीति बना रही है। 

जम्मू -कश्मीर विधानसभा भंग करने पर बोले राज्यपाल, कहा-किसी तरह का पक्षपात नहीं किया

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सरकार ने लोकसभा चुनावों के साथ ही जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने का मन बना लिया है। अब जब राज्यपाल ने गठबंधन सरकार के सभी कयासों को खारिज करते हुए विधानसभा भंग कर दी है। ऐसे में अब सभी दलों को चुनावों की तैयारी में जुटना होगा।

निकाय चुनावों पर होगा ध्यान


राज्यपाल द्वारा विधानसभा भंग किए जाने के बाद अब भाजपा सूत्रों का कहना है कि यूं तो यह फैसला मंगलवार को ही ले लिया गया था लेकिन इसकी पूरी प्रक्रिया करने के बाद बुधवार को इसका ऐलान किया गया है। बहरहाल, अब जब विधानसभा भंग हो चुकी है तो भाजपा शेष बचे निकाय चुनावों पर पार्टी ध्यान देगी। राज्यपाल ने पहले सुरक्षा कारणों और निकाय चुनावों के चलते विधानसभा भंग नहीं की थी।

भाजपा नेता का एनसी और पीडीपी पर तीखा हमला, कहा-सीमा पार से मिले सरकार बनाने के निर्देश

खरीद-फरोख्त रोकने के लिए विधानसभा भंग

बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि खुद महबूबा मुफ्ती ने पिछले दिनों उन्हें फोन करके कहा था कि कुछ लोग एनआईए की जांच के नाम पर उनके विधायकों को धमका रहे हैं। वहीं खबर ये भी आई की पैसे के बल पर विधायकों को इधर-उधर करने की साजिश रची जा रही है। ऐसे हालात में मैंने प्रदेश की जनता के हित में फैसला लेते हुए विधानसभा भंग कर दी है।  

 

Todays Beets: