Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभी-अभी...पीएम मोदी एक क्रांतिकारी नेता, उनके भाषण रॉक कंसर्ट जैसे, भारत संग 9 समझौते किए- इजराइल पीएम नेतन्याहू

अंग्वाल संवाददाता
अभी-अभी...पीएम मोदी एक क्रांतिकारी नेता, उनके भाषण रॉक कंसर्ट जैसे, भारत संग 9 समझौते किए- इजराइल पीएम नेतन्याहू

नई दिल्ली । भारत के दौरे पर आए इजराइल के प्रधानमंत्री  बेंजामिल नेतन्याहू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने साइबर सुरक्षा, अंतरिक्षक कार्यक्रम, कृषि-ऊर्जा, तेल समेत फिल्म निर्माण के क्षेत्र समेत 9 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने एक संयुक्त पत्रकार वार्ता की। इस दौरान मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत हिंब्रु में की। उन्होंने कहा कि मेरे अच्छे दोस्त नेतन्याहू का भारत में स्वागत है। उन्होंने कहा कि नए साल के पहले स्पेशल मेहमान का स्वागत करके हमें खुशी मिली, इजराइल के साथ हमारी दोस्ती और गहरी हुई। दोनों देशों में आगे बढ़ने की ललक है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं जल्द नतीजों की बेताबी के लिए जाना जाता हूं। वहीं इजराइली पीएम ने इस दौरान कहा कि भारत की ओर से इजराइल आने वाले आप पहले प्रधानमंत्री थे, जिसका हम स्वागत करते हैं। 


वहीं संयुक्त प्रेस वार्ता में इजराइली पीएम नेतन्याहू ने इस कहा कि भारत-इंजराइल की सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता है। यह एक ऐतिहासिक यात्रा है। ये मेरा नहीं पूरे इजराइल का सम्मान हुआ है। पीएम मोदी का अभिवादन पूरे इजराइल के लिए था। पीएम मोदी आप क्रांतिकारी नेता हैं। पीएम मोदी का इजराइल दौरा ऐतिहासिक था। भारत और इजराइल आतंकवाद से पीड़ित है। हम दोनों आतंकवाद से लड़ते आ रहे हैं और लड़ते रहेंगे, लेकिन हार नहीं मानेंगे। भारत एक ऐसा देश है जिसने यहुदियों को गले लगा है। पीएम मोदी ने जिस तरह हमारा स्वागत किया है, वो कमाल था। उन्होंने आज सिर्फ हमें ही संबोधित नहीं किया बल्कि पूरे इजराइल का स्वागत किया है। भारत इजराइल के संबंधों में कुछ अलग हो रहा है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक क्रांतिकारी नेता है। उनके भाषण किसी रॉक कॉसर्ट जैसे होते हैं। हमारी ये दोस्ती दोनों देशों के लिए कई तरह के फायदे लेकर आएगी। 

Todays Beets: