Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीबीआई के पूर्व निदेशक को हटाने पर पूर्व जस्टिस एके पटनायक ने जताई हैरानी, कहा- उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीबीआई के पूर्व निदेशक को हटाने पर पूर्व जस्टिस एके पटनायक ने जताई हैरानी, कहा- उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत नहीं

नई दिल्ली।  पूर्व सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को चयन समिति द्वारा हटाए जाने का फैसला लिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस एके पटनायक ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि चयन समिति ने इतने कम समय में 1000 पन्नों से ज्यादा की रिपोर्ट कैसे पढ़ ली और आलोक वर्मा को हटाने का फैसला ले लिया। बता दें कि पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एके पटनायक की देखरेख में ही पूर्व सीबीआई निदेशक पर लगे भ्रष्टाचारों के आरोपों की जांच की गई थी। पीएम के कोर ग्रुप ने, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और न्यायमूर्ति एके सीकरी शामिल थे आलोक वर्मा को उनके पद से हटाने का निर्णय लिया था।

गौरतलब है कि पूर्व सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के द्वारा एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद सरकार ने दोनों ही अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया था। आलोक वर्मा ने उन्हें जबर्दस्ती छुट्टी पर भेजे जाने का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद सरकार को उन्हें फिर से पदस्थापित करने का आदेश दिया था। पदभार संभालने के 2 दिनों बाद ही पीएम के कोर ग्रुप की बैठक में उन्हें सीबीआई निदेशक के पद से हटाने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें - गुजरात में आज से मिलेगा सवर्णों को आरक्षण, ऐसा करने वाला पहला राज्य 


यहां बता दें कि कोर ग्रुप से हटाने के बाद उन्हें दिल्ली डीजी फायर सर्विस बनाया गया लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार करने के बजाय इस्तीफा दे दिया। अब इस मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है। आलोक वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाले सेवानिवृत्त जज एके पटनायक ने कोर ग्रुप जिसमें पीएम के अलावा नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के जज एके सीकरी शामिल थे, उनके द्वारा लिए गए फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि चयन समिति ने इतने कम समय में 1000 पन्नों से ज्यादा की रिपोर्ट कैसे पढ़ ली? आपको बता दें कि नेता विपक्ष समिति के अन्य सदस्यों के फैसले से असहमत थे और उन्होंने वर्मा को भी अपना पक्ष रखने का मौका देने की बात कही थी।  

 

गौर करने वाली बात है कि जस्टिस पटनायक से जब पूछा गया कि क्या वर्मा को रॉ डील मिली। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। उन्हें दो करोड़ की रिश्वत मिलने को लेकर कोई सबूत नहीं है। सीवीसी ने मेरी देखरेख में जो सबूत रिकॉर्ड किए थे वह भ्रष्टाचार के आरोपों को सिद्ध करने के लिए काफी नहीं है।’’

Todays Beets: