Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जजों को नेताओं - पुलिस अफसरों के पीछे बैठाने का मुद्दा गर्माया, जस्टिस एमएस रमेश के मैसेज से मचा हड़कंप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जजों को नेताओं - पुलिस अफसरों के पीछे बैठाने का मुद्दा गर्माया, जस्टिस एमएस रमेश के मैसेज से मचा हड़कंप

चेन्नई । मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस विजय कमलेश ताहिरलरामानी के शपथग्रहण समारोह के बाद अब इस समारोह में अफसरों और जजों के बैठने की व्यवस्था को लेकर विवाद गहरा गया है। असल में इस समारोह में जजों को नेताओं और पुलिस अफसरों के पीछे बैठाए जाने की व्यवस्था को लेकर कुछ जजों ने सवाल उठा दिए हैं। जस्टिस एमएस रमेश ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर इस बारे में एक संदेश लिखते हुए अपने गुस्सा जाहिर किया। समारोह में अतिथियों की बैठक व्यवस्था को लेकर भारी नाराजगी जताई। अब उनकी इस बात का कई अन्य जजों ने समर्थन करते हुए इस व्यवस्था को लेकर अपनी आपत्ति जताई है।

व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा मैसेज

असल में शपथ ग्रहण समारोह में अफसरों और जजों के बैठने की व्यवस्था से नाराज जस्टिस रमेश ने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में इस बारे में मैसेज किया।  बैठके की व्यवस्था में हाईकोर्ट के जज मंत्रियों और पुलिस अफसरों के पीछे बैठे थे। इससे नाराज जस्टिस रमेश ने लिखा, 'मैं पूरे घटनाक्रम से निराश हूं। यह सही में एक गंभीर मामला है। क्या राजभवन संवैधानिक पदों पर बैठे जज और पुलिस अफसरों की वरियता से परिचित नहीं या फिर वह समझते हैं कि हाईकोर्ट के जज पद और प्रतिष्ठा में मंत्रियों और पुलिस के अफसरों से छोटे होते हैं। आधिकारिक समारोह में यह व्यवस्था बिल्कुल स्वीकार नहीं की जाएगी। 


कई जज आए समर्थन में

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , जस्टिस रमेश के इस मैसेज के बाद कई अन्य जजों ने भी उनकी इस बात का समर्थन किया है। जस्टिस रमेश ने इस बात की भी शिकायत की है कि जब राजभवन में हाईकोर्ट के रजिस्टार ने बैठने की व्यवस्था सही करने को कहा तो वहां के अधिकारियों ने इसे अनसुना कर दिया। 

Todays Beets: