Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल जी आपसे बाण चलाना सीखा, अब आप पर ही तीर चलाऊंगा, जीत का आशिर्वाद दें - कपिल मिश्रा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केजरीवाल जी आपसे बाण चलाना सीखा, अब आप पर ही तीर चलाऊंगा, जीत का आशिर्वाद दें - कपिल मिश्रा

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने मंगलवार सुबह सीबीआई के दफ्तर में जाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने केजरीवाल को अपना भगवान और अपना गुरु करार देते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई में केजरीवाल से जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा, आपसे ही मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना सीखा है। मैं अभिमन्यू की तरह आपके भ्रष्टाचार के चक्रव्यू को तोड़ने की पूरी इमानदारी से कोशिश करूंगा, या तो आप पर जीत दर्ज करूंगा या आपके घेरे में फंसकर मारा जाऊंगा लेकिन सच के लिए अकेला लड़ता रहूंगा। 

जिसने बाण चलाना सीखाया आज उनपर तीर

अपने पत्र में मिश्रा ने लिखा कि मैंने जिन केजरीवाल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना सीखा। जो मेरे गुरु समान थे, जिनसे मैंने बाण चलाना सीखा उन्हीं पर आज मैं तीर चलाऊंगा। कुछ देर बाद में सीबीआई के दफ्तर में जाकर उनके खिलाफ केस दर्ज करवाऊंगा। उन्होंने कहा, केजरीवाल मेरे भगवान मेरे गुरु रहे हैं लेकिन आज वो सारी शक्ति और सारा पैसा लेकर खड़े हैं, मैं अपनी जीत के लिए किससे आशीर्वाद मांगू। ऐसे में मैंने जीत का आशीर्वाद केजरीवाल से ही मांगा है।

एसीबी को पत्र न लिखता तो...

मिश्रा ने कहा कि आपको पता है कि अगर उस दिन में एसीबी को पत्र नहीं लिखता तो आप मुझे आनन-फानन में मुझे पद से नहीं हटाते। आपके ही कुछ लोगों ने मुझे फोन करके जानकारी दी कि मेरे रुख के चलते आपने मुझे पद से हटाया है। केजरीवाल जी आज में अकेला हूं, आपके पास सरकार है लेकिन मैं अकेला ही आपके चक्रव्यू को तोड़ूंगा।

अगर हिम्मत हैं तो फिर मैदान में आएं


इस दौरान कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर केजरीवाल को अपने पर भरोसा है तो अपने पद से इस्तीफा देकर एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरें। मैं भी अपना इस्तीफा देता हूं। आपकी नई दिल्ली सीट या मेरी करावल नगर सीट। जिसे आप चुनें वहा से चुनाव लड़ते हैं। सब कुछ साफ हो जाएगा कि अब जनता किसके साथ है। 

सबूत सार्वजनिक नहीं करूंगा

उन्होंने कहा कि बार बार मुझसे कहा जा रहा है कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरे पास कोई सबूत है तो बताए। लेकिन में केजरीवाल को अच्छे से जानता हूं। वह मेरे से ऐसी बात निकलवाना चाह रहे हैं जिसके आधार पर वह घिरे सकते हैं। इसलिए मैं कोई भी सबूत सार्वजनिक नहीं करूंगा। मैं 11.30 बजे सीबीआई के दफ्तर जा रहा हूं, सीबीआई को ही सारे सबूत दूंगा। 

विधानसभा में खुद के लिए तालिया और मेरे लिए...

केजरीवाल द्वारा मंगलवार को विधानसभा का सत्र बुलाए जाने पर मिश्रा ने कहा कि आज केजरीवाल जी विधानसभा में अपने ही लोगों से अपने लिए तालियां बजवाएंगे और मेरे लिए गालियां निकलेंगी। वह मेरी विधानसभा की सदस्यता रद्द कराने की जुगत में भी लगे हैं, लेकिन मैं बता दूं केजरीवाल जी मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में उतर पड़ा हूं, अभिमन्यु की तरह लड़ूंगा या मारा जाऊंगा।

Todays Beets: