Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

समलैंगिकता पर करण जौहर बोले- SC का फैसला मानवता की बड़ी जीत , मुझे गर्व हो रहा है, देश को आक्सीजन मिल गई 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
समलैंगिकता पर करण जौहर बोले- SC का फैसला मानवता की बड़ी जीत , मुझे गर्व हो रहा है, देश को आक्सीजन मिल गई 

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता को लेकर गुरुवार को सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद अब कई लोगों ने इस फैसले का स्वागत करना शुरू कर दिया है। कोर्ट के अनुसार, अब दो वयस्कों के बीच समलैंगिक संबंध अपराध नहीं होगा। जहां कोर्ट के इस फैसले के बाद समलैंगिक समाज के लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है, वहीं बॉलीवुड से भी इस फैसले के स्वागत की खबरें आने लगी हैं। फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का जोरदार स्वाग करते हुए इसे मानवता की बड़ी जीत करार दिया है। इस मौके पर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए LGBT कम्यूनिटी के झंडे के साथ finally! मैसेज लिखी हुई फोटो पोस्ट की है। 

इंस्टा पर पोस्ट कर लिखा - गर्व महसूस कर रहा हूं 

करण जौहर ने अपनी इस पोस्ट में डाले गए फोटो के साथ एक संदेश भी लिखा है, जिसमें कहा गया है- 'ऐतिहासिक फैसला। आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है। समलैंगिकता को अपराध मुक्त करना और धारा 377 को खत्म करना मानवता के लिए बड़ी जीत है। देश को उसकी ऑक्सीजन वापस मिली।''

जानें आखिर क्यों है करण की प्रतिक्रिया अहम

करण जौहर की कोर्ट के इस फैसले पर प्रतिक्रिया इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले दिनों करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी में इस मुद्दे पर चर्चा भी की थी। हालांकि बाहर समलैंगिकता पर पूछे गए सवालों पर खुलकर न बोलने वाले करण ने अपनी बायोग्राफी में बताया था कि वह समलौंगिक हैं या नहीं। बता दें कि अपनी किताब में करण ने लिखा है, 'सब जानते हैं मेरी सेक्सुअलिटी क्या है। लेकिन अगर मुझे अपने मुंह से कहना पड़े तो मैं ऐसा नहीं कह सकता। क्योंकि मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां मुझे ऐसा कहने के कारण शायद जेल भी हो सकती है।'' उन्होंने आगे लिखा था कि 'मैं कहना बस इसलिए नहीं चाहता क्योंकि मैं एफआईआर के चक्करों में नहीं पड़ना चाहता। मेरे पास जॉब है, मेरे कुछ कमिटमेंट है, मेरे कंपनी में बहुत लोग काम करते हैं । मैं बहुत लोगों के प्रति जवाबदेह हूं. मैं कोर्टरुम में नहीं बैठना चाहता ।'' 

Todays Beets: