Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध लड़ने वाले मोहम्मद सनाउल्लाह विदेशी घोषित , कस्टडी कैंप में भेजे गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध लड़ने वाले मोहम्मद सनाउल्लाह विदेशी घोषित , कस्टडी कैंप में भेजे गए

नई दिल्ली । पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध लड़ने वाले मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशी घोषित करते हुए उन्हें हिरासत शिविर में भेज दिया गया है । सनाउल्लाह ने सेना में शामिल होकर 30 साल तक इलेक्ट्रोनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियर विभाग में सेवाएं दी थी। उन्हें 2014 में राष्ट्रपति की तरफ से पदक भी मिल चुका है । इस समय 52 वर्षीय मोहम्मद सनाउल्लाह सीमा पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं । सनाउल्लाह को विदेशियों के लिए बने न्यायाधिकरण ने विदेशी घोषित किया है । कामरूप जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजीब सैकिया ने बताया कि 2008 में सनाउल्लाह का नाम मतदाताओं की सूची में ‘डी’ (संदिग्ध) मतदाता के रूप में दर्ज किया गया था ।  शिविर में जाने से पहले सनाउल्लाह ने बताया कि वह भारतीय नागरिक हैं और उनका परिवार 1935 से ही असम में रह रहा है. उनके पास नागरिकता से संबंधित सारे कागजात हैं. वह न्यायाधिकरण के फैसले के खिलाफ गुवाहाटी हाईकोर्ट में अपील करेंगे ।

LIVE - खत्म हुआ मंत्रिमंडल को लेकर बैठकों का दौर , कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर लगी मुहर

विदित हो कि असम के कामरूप जिले के बोको पुलिस थाना क्षेत्र के गांव कोलोहिकाश निवासी मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशी घोषित कर दिया ।  कामरूप जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजीब सैकिया ने बताया कि न्यायाधिकरण के फैसले के बाद पुलिस ने तय प्रक्रिया के अनुरूप कार्रवाई करते हुए सनाउल्लाह को गोलपाड़ा के हिरासत शिविर में भेज दिया है । इससे इतर , सनाउल्लाह का कहना है कि उन्होंने सेना में शामिल होकर 1987-2017  तक इलेक्ट्रोनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियर विभाग में सेवाएं दी हैं । बीते साल से सीमा पुलिस में बतौर सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है ।

मोदी को प्रचंड बहुमत के बाद TIME मैग्जीन के बदले सुर , लिखा- जो दशकों में कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया, वो नरेंद्र मोदी ने कर दिया


मिली जानकारी के अनुसार , सनाउल्लाह 2017 में सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद सीमा पुलिस में शामिल हो गए । उन्होंने एक सुनवाई में गलती से 1978 में सेना में शामिल होने का उल्लेख किया । इस गलती के आधार पर न्यायाधिकरण ने उन्हें विदेशी घोषित किया है । सुनवाई के दौरान न्यायाधिकरण ने कहा था कि कोई भी 11 साल की उम्र में सेना में शामिल नहीं हो सकता है.' अजमल हक को भी न्यायाधिकरण द्वारा नोटिस दिया गया था।

 

 

Todays Beets: