Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार अधर में लटकी , 12 विधायक इस्तीफा देने विधानसभा पहुंचे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार अधर में लटकी , 12 विधायक इस्तीफा देने विधानसभा पहुंचे

बेंगलुरु । भाजपा को राज्य की विधानसभा से दूर रखने के लिए कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस ने अपने गतिरोध को भुलते हुए गठबंधन सरकार का गठन किया था लेकिन सरकार गठन के साथ से ही दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानजारी जारी रही है । कई बार सरकार गिरने की संभावना बनी । इस सब के बीच एक बार फिर से कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं। राज्य के 12 विधायक शनिवार को इस्तीफा देने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं । इनमें 9 विधायक कांग्रेस के तो 3 विधायक जेडीएस के हैं। यह पूरा घटनाक्रम उस समय हो रहा है जब राज्य के सीएम  एचडी कुमारस्वामी अमेरिका के दौरे पर हैं ।

बता दें कि राज्य में कांग्रेस और जेडीएस ने भाजपा की येदियुरप्पा सरकार को गिराने के लिए आपस में गठबंधन किया और येदियुरप्पा द्वारा सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाने की सूरत में दोनों दलों ने अपनी गठबंधन सरकार बना ली थी , हालांकि दोनों दलों के नेताओं के बीच पूर्व की भांति बयानबाजी जारी रहीं। आलम तो यहां तक आ गया था कि खुद सीएम कुमार स्वामी ने सीएम पद से हटने जैसा बयान दे दिया था ।

इतनी ही नहीं कांग्रेस के विधायक कुमारस्वामी को अपना सीएम मानने को ही तैयार नहीं थे । इस मुद्दे को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच काफी हंगामा भी हुआ था । इस सब के बीच दोनों दलों के नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरें आती रहीं । भाजपा ने भी इस दौरान दावा किया कि दोनों दलों के कई नेता उनके संपर्क में हैं । पूर्व सीएम और भाजपा नेता येदियुरप्पा ने तो लोकसभा चुनावों से पूर्व ही कह दिया था कि जल्द राज्य में हम सत्ता में वापस आने वाले हैं ।बहरहाल , अब स्थिति कुछ ऐसी ही बनती नजर आ रही है । कांग्रेस के 9 और जेडीएस के ये विधायक पहुंचे है विधानसभा में अपना इस्तीफा देने ।

एच विश्वनाथ- जेडीएस

नारायण गौड़ा- जेडीएस

गोपालिया- जेडीएस


महेश कुम्थली- कांग्रेस

बी सी पाटिल - कांग्रेस

रमेश जर्कीहोली - कांग्रेस

शिवराम हेब्बर- कांग्रेस

प्रताप गौड़ा - कांग्रेस

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में सामने आया था लेकिन बहुतम के जादुई आंकड़े को नहीं छू पाने की वजह से येदियुरप्पा सरकार गिर गई थी । भाजपा ने 104 सीटें जीती थीं , जबकि कांग्रेस ने 70 और जेडीएस ने 35 सीटों पर जीत हासिल की थी । बाद में जेडीएस कांग्रेस ने गठबंधन सरकार बनाई थी ।

Todays Beets: