Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुमार विश्वास का नाम आप के वक्ताओं की सूची से भी काटा, 'कविवर' ने दिए बगावत के संकेत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुमार विश्वास का नाम आप के वक्ताओं की सूची से भी काटा,

नई दिल्ली । आम लोगों को लेकर एक मिशन के लिए गठित हुई आम आदमी पार्टी में पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के कई दिग्गज 'आप' से किनारा कर चुके हैं और कई पार्टी की आंतरिक गुटबाजी का शिकार हो रहे हैं। पिछले कुछ समय से हाशिये पर आए पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर एक बार फिर निशाना साधा जा रहा है। आप विधायक अमानतुल्ला की एक बार पार्टी में वापसी के साथ ही कुमार विश्वास को पार्टी से दूर किए जाने की रणनीति बन रही है। खबरों के अनुसार, कुमार विश्वास को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में किनारे लगाए जाने के साथ ही अब पार्टी के वक्ताओं की सूची में भी शामिल नहीं किया गया है। 

ये भी पढ़ें - दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को लगा 'जोर का झटका', शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस स्टेशन

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की चार बैठकों में अबी तक मंच संचालन का काम कवि और पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास किया करते थे, लेकिन इस बार उनकी इस काम से छुट्टी कर दी गई है। पार्टी के इस फैसले के बाद कुमार ने बगावत के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी ने इस बार पार्टी के वक्ता पद से उनका नाम हटा दिया है, ऐसे में वह इस बार सिर्फ एक सामान्य कार्यकर्ता बनकर ही इस बैठक में शिरकत करेंगे। हालांकि विश्वास ने इस मामले को जनता की अदालत में ले जाने के संकेत दिए। अमानतुल्ला की पार्टी में वापसी के सवाल पर पर कहा कि वह टिप्पणी कर इस गेम में फंसना नहीं चाहते हैं। 


ये भी पढ़ें - यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर देर रात तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

खबर है कि इस बार कुमार विश्वास की जगह बैठक का संचालन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे। इस दौरान संजय सिंह से लेकर कुछ अन्य नेता इस दौरान अपनी बात रखेंगे और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल समापन पर अपनी बात रखेंगे। हालांकि इस दौरान पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास को बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि कुमार विश्वास का कहना है कि उन्हें बैठक का आमंत्रण तो मिला है लेकिन अगर उन्हें बोलने का मौका मिला तो वह अपनी बात जरूर रखेंगे।  

Todays Beets: