Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुमारस्वामी ने बजट में चुनावी वादा किया पूरा, किसानों को नहीं लौटानी होगी कर्ज की रकम 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुमारस्वामी ने बजट में चुनावी वादा किया पूरा, किसानों को नहीं लौटानी होगी कर्ज की रकम 

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में गुरुवार को बजट पेश करते हुए किसानों के कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। 34000 करोड़ के  कृषि  ऋण माफ करने की बात कही।  राज्य में किसानों की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने के लिए उनके द्वारा लिए लोन का माफ कर दिया गया है। किसानों को लोन में ली गई रकम चुकानी नहीं होगी। इससे राज्य के खजाने पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का पूरा किया जाएगा। कर्ज माफ करके कांग्रेस और जदयू ने चुनाव के दौरान किए वादे को पूरा किया। 

बता दें कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और जदयू दोनों ही पार्टियों ने सत्ता में आने पर किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। कांग्रेस और जदयू के गठबंधन सरकार के गठन के बाद से कर्ज माफ करने के उपयों को लेकर चिंतन चल रही थी। दरअसल हजारों करोड़ रुपए का कर्ज माफ करना आसान काम नहीं था। इसके लिए भरपाई का रास्ता भी खोजना था। ऐसे में सरकार ने किसानों के कर्ज माफी से राज्य के खजाने पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को भरने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि करने फैसला किया है।


जानकार इसे आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं क्योंकि कांग्रेग अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से किसानों के कर्ज को माफ करने पर जोर दिया गया था। दरअसल किसानों से किए गए वादे को पूरा करने का ढोल अब जदयू राज्य में और कांग्रेस देषभर में पिटेगी। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2019 में होने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किसानों की सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश करेगी।   

Todays Beets: