Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिजोरम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान के लिए उमड़े मतदाता, कांग्रेस-भाजपा के बीच जोर आजमाइश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिजोरम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान के लिए उमड़े मतदाता, कांग्रेस-भाजपा के बीच जोर आजमाइश

आईजाॅल। मध्यप्रदेश के साथ बुधवार को उत्तरपूर्वी राज्य मिजोरम में भी विधानसभा की 40 सीटों मतदान किया जा रहा है। आज के इस मतदान में साढ़े 7 लाख से ज्यादा  मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं। राज्य में मुख्यमंत्री ललथनहवला तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए जबकि भाजपा, पूर्वोत्तर के आखिरी गढ़ में कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए जोर आजमाइश में लगी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए लोगों से वोट करने की अपील की है। पीएम ने लिखा, मैं मिजोरम के अपने भाई और बहनों से अपील करता हूं खासकर राज्य के गतिशील युवाओं से कि वो बड़ी संख्या में मतदान करें।

गौरतलब है कि मिजोरम को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद से ही यहां कांग्रेस और मिजोरम नेशनल पार्टी (एमएनएफ) सत्ता में है। बताया जा रहा है कि मिजोरम में दो बार से ज्यादा कोई भी पार्टी सत्ता में नहीं रही है लेकिन इस बार क्या होता है यह तो जनता ही तय करेगी। 


ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे युवा वोटर, इंदौर समेत कई जगहों पर ईवीएम खराब 

यहां बता दें कि मिजोरम उत्तरपूर्व का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है। ऐसे में भाजपा ने वहां सत्ता परिवर्तन के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है। गौर करने वाली बात है कि राज्य की आबादी करीब 10 लाख है। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि मुख्य विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में 5 और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की झोली में 1 सीट आई थी।

Todays Beets: