Sunday, May 12, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत में घुसा लश्कर का पाकिस्तान हैंडलर हंजिया अन्नान, बड़ी वारदात की रच रहा साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत में घुसा लश्कर का पाकिस्तान हैंडलर हंजिया अन्नान, बड़ी वारदात की रच रहा साजिश

नई दिल्ली/ श्रीनगर । भारतीय फौज के आक्रामक रवैये से बिलबिलाए पाकिस्तान के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर ए तैयबा भारत में किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। इस बीच खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर है कि लश्कर का पाकिस्तान हैंडलर आतंकी हंजिया अन्नान को भारतीय सीमा में देखा गया है। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां आया है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हाई अलर्ट जारी करते हुए किसी आतंकी वारदात की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- जाकिर मूसा के 'भस्मासुर' बनने के बाद हिजबुल में पड़ी फूट, पाक से आया मूसा को मारने का आदेश

बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए पंजाब और जम्मू-कश्मीर में किसी बड़ी आतंकी वारदात की साजिश रचे जाने की सूचना सुरक्षा बलों को दी है। खबर है कि लश्कर का पाकिस्तानी हैंडलर अन्नान घाटी समेत श्रीनगर के कुछ हिस्सों, जम्मू के विजयपुर रेलवे स्टेशन, सांबा में औद्योगिक इलाकों, जम्मू के डेंटल कॉलेज को निशाना बना सकता है। इसी क्रम में पंजाब के गुरदासपुर और दीनानगर समेत गुरदारसपुर-ब्रह्वाण रोड पर तिबरी के निकट भारतीय सेना के कैंपों को भी अपना निशाना बना सकता है।


ये भी पढ़ें- गनमैन की सनक से फिलीपींस के कैसीनो में 34 की मौत, चोरी करने घुसे नकाबपोश की फायरिंग से लगी आग

हाल में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की उन चौकियों को ध्वस्त किया गया है, जहां से आतंकियों को घुसपैठ करवाने के लिए मदद दी जाती थी। इतन ही नहीं पिछले कुछ दिनों में भारतीय जवान आतंकियों पर कहर बनकर टूटे हैं। हर दूसरे दिन 5-10 आतंकियों के मारे जाने की सूचनाएं सामने आ रही है। इससे बौखलाए पाकिस्तान और आईएसआई ने आतंकी संगठनों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाने की हरसंभव साजिश को अंजाम देने की कवायद तेज कर दी है। पिछले दिनों संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान फौज ने भारतीय गांवों और चौकियों को निशाना बनाया था। बताया जा रहा है कि इसकी आड़ में कई आतंकी भारतीय सीमा में घुस भी गए हैं, जो आतंकी वारदातों को अंजाम देकर भारत में दहशत व्याप्त करना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें - भारतीय सेना ने दिया पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब, जवाबी कार्रवाई मेें पाक के 5 जवान ढेर, कई घायल

Todays Beets: