Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजकीय सम्मान के साथ होगा ‘चांदनी’ का अंतिम संस्कार, दिया जाएगा गार्ड आॅफ आॅनर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजकीय सम्मान के साथ होगा ‘चांदनी’ का अंतिम संस्कार, दिया जाएगा गार्ड आॅफ आॅनर

नई दिल्ली। देर रात बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचने के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए चाहने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। विले पार्ले के श्मशानघाट में उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया जाएगा। यहां बता दें कि श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए बाॅलीवुड के कलाकारों का मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब आने का सिलसिला जारी है। शायद ही कोई ऐसा कलाकार होगा जो उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंचा है। 

गौरतलब है कि शनिवार को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की मौत हो गई थी। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उनके पार्थिव शरीर को देर रात मुंबई लाया गया है। उनके अंतिम दर्शन के लिए आए लोगांे का कहना है हि उन्हें तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि श्रीदेवी अब उनके बीच नहीं हैं। उनके पैतृक गांव तमिलनाडु के मीनामम्पती में खबर मिलने के बाद से ही शोक की लहर है। 


ये भी पढ़ें - बिहार में एनडीए को झटका, ‘महागठबंधन’ की नाव पर सवार हुए मांझी 

इस बाबत परिवार की ओर से एक कार्ड जारी किया गया है जिसमें इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। कार्ड के सबसे ऊपर ‘पद्मश्री श्रीदेवी कपूर’ लिखा गया है। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा और अंतिम दर्शन का जिक्र करते हुए कार्यक्रम का ब्यौरा दिया गया है। बता दें कि श्रीदेवी के चाहने वालों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तरप्रदेश का शख्स आंखें नहीं होने के बावजूद उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा था उसने बताया कि श्रीदेवी ने उसके बड़े भाई के ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन में मदद की थी और उसे 1 लाख रुपये दिए एवं अस्पताल से भी 1 लाख रुपये माफ करवाए। उनकी वजह से ही आज मेरा भाई जिन्दा है।  

Todays Beets: