Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केले का छिलका कूड़ेदान में डालकर नन्हीं लक्ष्मी बन गई हल्द्वानी नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केले का छिलका कूड़ेदान में डालकर नन्हीं लक्ष्मी बन गई हल्द्वानी नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर

हल्द्वानी । किसी ने सही कहा है कि समय बदलते समय नहीं लगता। यह कहावत चरितार्थ हुई है हल्द्वानी की ढोल बस्ती में रहने वाली नन्हीं बच्ची लक्ष्मी के साथ। पिछले दिनों पटेल जयंती के दिन शहर में आयोजित कार्यक्रम में उसके द्वारा स्वच्छ भारत के मद्देनजर एक ऐसा कदम उठाया कि आज वह हल्द्वानी नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बन गई। असल में मलिन कही जाने वाली इस ढोलक बस्ती निवासी लक्ष्मी ने कार्यक्रम के दौरान खाये केले के छिलके को पास के कूड़ेदान में जाकर फेंका, जबकि वहां मौजूद कई अधिकारी और अन्य जनता ने कूड़ा यहां-वहां फेंका।

नन्ही लक्ष्मी की इस गतिविधि को इलाके के एडीएम और नगर आयुक्त हरबीर सिंह ने नोटिस किया और कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान इस बात का जिक्र भी किया। नगर आयुक्त ने लक्ष्मी के लिए वहां नए कपड़े, चप्पल मंगावाई और घोषणा की कि वह नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर होगी। इस दौरान लक्ष्मी को दो हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर वाहन से घर तक छोड़ा गया। 


असल में रामलीला मैदान में चल रहे पटेल जयंती के कार्यक्रम में कार्यक्रमों से पहले राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान लोग खड़े हो गए तो नन्हीं लक्ष्मी भी सभी की देखादेख कुर्सी से उठकर खड़ी हो गई। इसके बाद उसने केला खाया और उसके छिलके को पास में मौजूद कूड़ेदान में फेंका। इस पूरे घटनाक्रम पर एसडीएम की नजर पड़ी। बाद में एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आखिर कैसे एक नन्हीं बच्ची ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत की जा रही मुहिम का अनुसरण करते हुए कूड़ा कूड़ेदान में फेंका, जबकि लोगों ने अपनी पानी की बोतलें व अन्य कूड़ा यहां-वहां फेंका। 

एडीएम और नगर आयुक्त हरबीर सिंह बाद में लोगों से लक्ष्मी से सीख लेने की बात कही। इसके बाद लोगों ने अपने खाए केले के छिलके और पानी की बोलतों को पास में रखे कूड़ेदान में डाला। 

Todays Beets: