Wednesday, May 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष को लेकर दिया विवादित बयान, बंदर, भालू और गधे से की तुलना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष को लेकर दिया विवादित बयान, बंदर, भालू और गधे से की तुलना

नई दिल्ली। अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले भाजपा के नेता अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री को ‘टाईगर’ और विपक्षी दलों की तुलना ‘कौवे, बंदर और गधे’ से की है। अनंत कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। कांग्रेस और जेडीएस ने उनके इस्तीफे की मांग की है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने हेगड़े के बयान पर तंज करते हुए कहा कि बाघ खुंखार हो गया है उसे जंगल में भेजो।

गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में लो लोगों को संबोधित करते हुए कहा विपक्षियों की तुलना कौवे, भालू, बंदर और गधे से कर दी है। उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि उनकी वजह से हम आज प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठ रहे हैं, अगर भाजपा का शासन इतने दिनों तक रहता तो लोगों को बैठने के लिए चांदी की कुर्सी पर बैठने का अवसर मिलता। अनंत कुमार हेगड़े ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कहा साल 2019 का चुनाव अब नजदीक आ गया है। उन्होंने कहा कि ‘एक तरफ टाइगर खड़ा है तो दूसरी ओर बंदर और गधे हैं, वर्ष 2019 में आपको यह फैसला करना है कि टाइगर की जीत हो या बंदर और गधे की। हेगड़े के इस बयान के बाद राज्य में सियासी पारा गर्म हो गया है। कांग्रेस और जेडीएस ने हेगड़े को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।


ये भी पढ़ें - गुलाब की खेती ने किसानों के चेहरे को किया ‘गुलाबी’, लाखों की हो रही कमाई

यहां बता दें कि हेगड़े के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने पत्रकारों से बात करते हुए हेगड़े के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बाघ खूंखार हो गया है, और उसे जंगल में वापस भेजना है।’ गौर करने वाली बात है कि यह पहला मौका नहीं है जब अनंत कुमार हेगड़े ने कोई विवादित बयान दिया हो इससे पहले भी वे कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी के मंदिर जाने पर भी तेज करते हुए उन्हें ‘खोटा हिंदुत्ववादी’ की संज्ञा दी थी। 

Todays Beets: