Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

93 का मुंबई ब्लास्ट - ताहिर-फिरोज को सजा-ए-मौत, दोषी अबु सलेम और करीमुल्ला को आजीवन कारावास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
93 का मुंबई ब्लास्ट - ताहिर-फिरोज को सजा-ए-मौत, दोषी अबु सलेम और करीमुल्ला को आजीवन कारावास

मुंबई । 12 मार्च सन् 1993 को हुए मुंबई बम ब्लास्ट मामले में मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट ने दोषी करार दिए जा चुके अबू सलेम समेत सभी दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कोर्ट ने आरोपी ताहिर मर्चेंट और फिरोज को फांसी की सजा सुनाई, जबकि अबु सलेम और करीमुल्लाह शेख को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। वहीं रियाज सिद्दकी को कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। वहीं सजा मिलते ही अबू सलेम और करीमुल्ला वहीं कोर्ट में बनी बैंच पर बैठ गए और जोर-जोर से रोने लगे। कोर्ट ने इन दोनों पर ही 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि उस दौरान हुए 13 बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी जबकि इस धमाकों में करीब 700 लोग घायल हुए थे। कोर्ट ने इस मामले में अबु सलेम और 5 आरोपियों को दोषी करार दिया था, जबकि सातवें आरोपी अब्दुल कय्यूम को पर्सनल बॉन्ड पर बरी कर दिया था। कोर्ट ने अबु सलेम, मुस्तफा डोसा, उसके भाई मोहम्मद डोसा, फिरोज अब्दुल राशिद और मर्चेंट ताहिर, करीमुल्लाह शेख को हत्या और साजिश के आरोप में दोषी करार दिया था। हालांकि मुस्तफा डोसा की गत 28 जून को हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। 

अबु सलेम ने रची थी ब्लास्ट की साजिश

मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट ने अबु सलेम को ब्लास्ट की साजिश का दोषी पाया था। वहीं सलेम पर हमले में हथियार और विस्फोटक मुंबई में लाने के आरोप भी साबित हुए थे। कोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाते हुए अबु सलेम को धमाकों के लिए हथियार और विस्फोट मुंबई लाने का मुख्य आरोपी मानते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

2007 में हुआ था पहला मामला पूरा

मुंबई ब्लास्ट मामले में सजा सुनाए जाने का यह दूसरा चरण है। पहले चरण में कोर्ट ने 2007 में 100 आरोपियों को दोषी करार दिया था। इनमें याकूब मेमन और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी शामिल थे। याकूब को पिछले साल सजा-ए-मौत यानी फांसी दे दी गई है। सलेम और अन्य के विरुद्ध अलग-अलग मुकदमे चलाये गये थे क्योंकि ये आरोपी बाद में गिरफ्तार हुए थे।

जानिए पूरा घटनाक्रम

12 मार्च 1993 को मुंबई की 12 जगहों पर 12 बम धमाके हुए


इस घटना में 257 की मौत, 700 से ज्यादा घायल 

मामले में अबु सलेम, मुस्तफ़ा डोसा समेत 7 आरोपी

सलेम को पुर्तगाल से डिपोर्ट कर लाया गया 

सलेम पर विस्फोटक लाने, साज़िश, मदद का आरोप

100 आरोपी पहले ही दोषी करार दिए जा चुके हैं, जिनमे से 12 को फांसी की सजा 

इस मामले में दोषी करार याकूब मेमन को फांसी हो चुकी है

इस ममले में दाऊद इब्राहिम, टाइगर मेमन समेत 33 दोषी अभी भी फरार 

Todays Beets: