Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - NCR पर टिड्डी दल का हमला , गुरुग्राम के आसमान पर लाखों टिड्डे , लोगों ने थाली ताली बजाई , किसानों ने भगाने को पटाखे छुड़ाए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - NCR पर टिड्डी दल का हमला , गुरुग्राम के आसमान पर लाखों टिड्डे , लोगों ने थाली ताली बजाई , किसानों ने भगाने को पटाखे छुड़ाए

गुरुग्राम । देश में लगातार आफतों का दौर जारी है । कोरोना , भूकंप , चक्रवाती तूफान , बारिश , बाढ़ के बाद अब एनसीआर में टिड्डी दल के हमले की बारी है । असल में देश के कई हिस्सों में आफत मचाने के बाद अब टिट्टियों ने दिल्ली एनसीआर की ओर रुख कर लिया है । शनिवार को गुरुग्राम में टिड्डी दल ने हमला किया है । जिले के भीमगढ़ खेड़ी, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, दौलताबाग फ्लाइओवर पर टिड्डियों का दल मंडरा रहा है । इसकी उपस्थिति को देखने के साथ ही अब यूपी और हरियाणा के एनसीआर में आने वाले शहरों के लोगों के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है । फिलहाल गुरुग्राम प्रशासन इनसे मुक्ति पाने के लिए जुगत में लगा है ।

 

बता दें कि टिड्डी दल में लाखों टिड्डियां हैं , जिनका दल आसमान में 10 किलोमीटर लंबा और 6 किलोमीटर चौड़ा है । हालांकि प्रशासन ने यह भी दावा किया है कि टिड्डी दलों निपटने की तैयारी पूरी है ।

विदित हो कि शनिवार को टिड्डियों का दल शहरी इलाकों में भी पहुंच गया है । इनसे बचने के लिए जिले के किसान पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं । वहीं टिड्डी दलों के हमले को लेकर जिला प्रशासन ने कोई एडवाइजरी नहीं जारी की है । राजेंद्र पार्क, सेक्टर-5, सूरत नगर, धनवापुर, पालम विवार और मारुती कंपनी के एरिया में भी लाखों की संख्या में टिड्डी दलों ने धावा बोला है ।


इससे इतर , साइबर सिटी के लोगों ने टिड्डी दल के हमले की बात सुनते ही अपने इलाके में ताली थाली के सहारे आवाज करते हुए इन टिड्डियों को भगाने का काम किया । कुछ घंटों से टिड्डी दल इलाके में मंडरा रहे हैं । हालांकि हवा तेज होने की वजह उनकी रफ्तार और बढ़ गई है ।

गुरुग्राम में रहने वाले लोगों ने पूरे हमले का वीडियो भी शेयर किया है । रिहायशी कॉलोनियों में भी टिड्डी दल ने दस्तक दी है । लोग सोशल मीडिया पर भी टिड्डी दलों के हमले के वीडियोज शेयर कर रहे हैं । 

वहीं दिल्ली से सटे सोनीपत जिला के किसानों को डिप्टी कमिश्नर ने अलर्ट कर दिया है । उन्होंने आशंका जताई है कि ओचंडी बॉर्डर के पास खरखौदा में टिड्डी दल पहुंच सकता है । फिर खरखौदा से टिड्डी दल सोनीपत में शाम तक पहुंच सकता है ।

Todays Beets: