Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक साथ नहीं होंगे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव, आयोग ने मौजूदा ढांचे में ऐसा करने से किया इंकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक साथ नहीं होंगे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव, आयोग ने मौजूदा ढांचे में ऐसा करने से किया इंकार

नई दिल्ली। देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ नहीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने इस बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि जबतक इसके लिए कोई कानूनी ढांचा तैयार नहीं होगा ऐसा करना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं उसमें इस बात की कोई संभावना नहीं है। बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं जबकि अगले साल लोकसभा के चुनाव होंगे। 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में हैं। सरकार का कहना है कि ऐसा होने से चुनावी खर्च में कमी आएगी और राजस्व की बचत भी होगी। बताया जा रहा है कि 16वीं लोकसभा चुनाव में कुल 3800 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसमें विधानसभा चुनाव के खर्च भी जोड़ दिए जाएं तो आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता है। 

ये भी पढ़ें - LIVE: कोकरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी हुआ ढेर


यहां बता दें कि एक साथ चुनाव होने पर बेतहाशा खर्च पर लगाम लगेगी जिससे देश को ही फायदा होगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले का कई पार्टियों ने भी विरोध किया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए न्यायमूर्ति जीवन रेड्डी ने चुनाव सुधार संबंधी विधि आयोग के प्रतिवेदन में 1999 में इसकी अनुशंसा की थी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और कार्मिक विभाग की समिति ने भी इसका समर्थन किया था। 

 

 

Todays Beets: