Thursday, May 9, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Loksabha Election Polling LIVE - अब तक बंगाल सबसे आगे- महाराष्ट्र फिसड्डी, जानें 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Loksabha Election Polling LIVE - अब तक बंगाल सबसे आगे- महाराष्ट्र फिसड्डी, जानें 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

नई दिल्ली । देश में 17वीं लोकसभा के लिए जारी लोकसभा चुनावों के चौथा चरण के तहत सोमवार को मतदान जारी है । चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदाता अपने वोट की चोट मार रहे हैं। इस चरण में कुल 961 प्रत्‍याशियों की किस्मत का फैसला होना है । इस दौरान जहां पश्चिम बंगाल को लेकर अन्य राज्यों में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में कुछ बूथों पर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं कें बीच झड़प और मारपीट की खबरें हैं। इस सब के बीच मुंबई में फिल्‍मी सितारे ने भी जमकर वोटिंग में हिस्सा लिया । इस दौरान कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों और अभिनेता के साथ बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्‍चन ने पत्‍नी जया बच्‍चन, बेटे अभिषेक बच्‍चन और बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ जुहू के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया । इस सब के बीच कुछ राज्यों में जहां मतदाताओं का काफी जोश देखने में आया, वहीं कुछ राज्यों में वोटिंग पहले की तुलना में थोड़ी सुस्त दिखी । इन 9 राज्यों में दोपहर बाद 3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई , चलिए इस बारे में जानते हैं ।

दोपहर 5 बजे तक वोटिंग

मध्य प्रदेश - 57 फीसदी

उत्तर प्रदेश - 52.53 फीसदी

महाराष्ट्र - 52.07 फीसदी

ओडिशा - 53 फीसदी

बिहार - 44.33फीसदी

पश्चिम बंगाल - 76 फीसदी

झारखंड - 63 फीसदी

राजस्थान - 62 फीसदी


बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला

जहां शेष अन्य राज्यों से चौथे चरण में कोई खास हिंसा की खबर नहीं आई है, वहीं पश्चिम बंगाल में कई बूथों पर भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें हैं। पश्चिम बंगाल की आसनसोल के जेमुआ में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चले , जिन पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । वहीं आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार पर भी कुछ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया । उनकी कार के शीशे तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं इस दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने मीडिया के वाहनों के साथ मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की ।

आरएएफ ने सुप्रियो को बचाया

वहीं  हंगामे के दौरान कुछ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला करने के बाद उन्हें भी आगे बढ़ने से रोका । इस दौरान उनपर भी हमले के लिए टीएमसी कार्यकर्ता आए आए तो रैपिड एक्‍शन फोर्स (आरएएफ) ने बाबुल सुप्रियो को भीड़ से बचाया । सुप्रियो ने कहा कि प्रशासन ठीक से चुनाव नहीं करा पा रहा है। उन्‍होंने कहा कि हिंसा का असर मतदान पर पड़ रहा है. टीएमसी वोटों की हेराफेरी कर रही है ।

यूपी में ईवीएम में खराबी सामने आई

चौथे चरण के तहत यूपी में 6 बूथों पर ईवीएम खराब होने का मामला सामने आया । इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।  वहीं कन्नौज में सपा नेताओं को नजरबंद करने की शिकायत करने समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के पास जाएगी। पुलिस प्रशासन ने रविवार रात से ही सपा के कई नेताओं को नजरबंद किया है। सपा ने भाजपा पर पुलिस प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

 

 

 

 

Todays Beets: