Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - राहुल गांधी के बयान पर फिर लोकसभा में महिला सांसदों का हंगामा , सदन द्वारा कड़ी सजा की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - राहुल गांधी के बयान पर फिर लोकसभा में महिला सांसदों का हंगामा , सदन द्वारा कड़ी सजा की मांग

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमूमन अपने बयानों के चलते अपने साथ पार्टी को मुश्किल में खड़ा कर देते हैं । झारखंड में एक चुनावी जनसभा में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया की जगह भारत को रेप इन इंडिया और रेप कैपिटल कहा था । उन्होंने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए थे , जिसके बाद शुक्रवार को लोकसभा में महिला सांसदों ने राहुल गांधी के इस बयान पर हंगामा करते हुए सदन द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि गांधी परिवार के एक शख्स द्वारा इस तरह का बयान देना बहुत शर्मनाक है । उन्होंने अपने इस बयान से देश की महिलाओं का अपमान किया है । उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए । इसके बाद सभी महिला सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और उनसे माफी की मांग की गई । 

विदित हो कि झारखंड विधानसभा चुनावों के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा था । अपने बयान में उन्होंने कहा था कि जब वह विदेश जाते हैं तो लोग उनसे पूछते हैं कि आखिर भारत में बहन बेटियों की सुरक्षा क्यों नहीं हो रही है । अपने इस भाषण के दौरान उन्होंने मोदी सरकार के मिशन मेक इन इंडिया को धत्ता बताते हुए मोदी सरकार को रेप इन इंडिया वाला देश बना डालने के आरोप लगाए थे । उन्होंने भारत को रेप कैपिटल करार दिया था । 

इस सब के बाद शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले भाजपा सांसदों ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा । भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा को आतंकी बताने और भारत को रेप कैपिटल वाले बयान पर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहे हैं । उनके इस बयान परभाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने आड़े हाथों लिया । स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गांधी परिवार के एक शख्स द्वारा इस तरह का बयान देना सही में बड़ा शर्मनाक है । उन्होंने अपने बयान के जरिए महिलाओं का अपमान किया है ।


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी क्या कहना चाह रहे हैं।  वो यह कहना चाह रहे है कि भारतीय महिलाओं का रेप होना चाहिए। वो ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं । उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब राष्ट्रीय पार्टी का नेता दुष्कर्म पर ऐसा बयान देता है । गांधी परिवार का एक शख्स जो यह कहना चाहता है कि देश का हर पुरुष महिलाओं का दुष्कर्म करना चाहता है । आज संसद का एक सदन महिलाओं के बारे में ऐसे बयान दे रहा है । क्या वह दुष्कर्म का आह्वान कर रहे हैं। 

इससे इतर , संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की महिलाओं को क्या समझकर रखा है । स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी क्या संदेश देना चाहते हैं । 

Todays Beets: