Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में बिना इजाजत धार्मिक और सार्वजनिक जगहों पर लाउडस्पीकर बजाने वालों की खैर नहीं, 5 साल की जेल और 1 लाख रुपये का जुर्माना 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में बिना इजाजत धार्मिक और सार्वजनिक जगहों पर लाउडस्पीकर बजाने वालों की खैर नहीं, 5 साल की जेल और 1 लाख रुपये का जुर्माना 

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, जुलूसों या जलसों में अब लाउडस्पीकर बजाना लोगों को महंगा पड़ सकता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद प्रदेश के गृह विभाग ने सभी जिलाअधिकारियों को यह आदेश दिया है कि बिना इजाजत बजाए जा रहे लाउडस्पीकरों को 20 जनवरी तक उतरवा दिया जाए। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों को 5 सालों की सजा के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। पर्यावरण (संरक्षण) 1986 अधिनियम की धारा 15 के तहत यह दंडनीय अपराध है। इसका उल्लंघन करने पर 5 साल का कारावास या एक लाख का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। बता दें कि इसके तहत हर दिन उल्लंघन करने वालों को 5 हजार रुपये प्रतिदिन की सजा अलग से है। गृह विभाग न साफ कर दिया है कि जिन अधिकारियों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रोकने की जिम्मेदारी है अगर वे लापरवाही बरतते हैं तो उनपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव गृह को इस मामले में 1 फरवरी को हाईकोर्ट को रिपोर्ट देनी है। 


ये भी पढ़ें -बंगलुरु के कैलाश बार-रेस्तरां में लगी आग, 5 लोगों की मौत, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू 

जगहों की पहचान की जिम्मेदारी

आपको बता दें कि प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए हैं कि राजस्व और पुलिस की एक टीम बनाकर 10 जनवरी तक ऐसे धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों की पहचान की जाए जहां बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं और उन्हें 15 जनवरी तक कोर्ट द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार इजाजत लेने के नोटिस दिए जाएं। अगर कोई बिना इजाजत के लाउडस्पीकर बजाता है तो उनके खिलाफ ध्वनि प्रदूषण नियम-2000 के तहत कार्रवाई की जाए। 

Todays Beets: