Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महाराष्ट्र संकट LIVE- सरकार गठन के लिए नया गठबंधन उभरा , कांग्रेसी - NCP की मंथन बैठकें खत्म , कुछ देर में ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र संकट LIVE- सरकार गठन के लिए नया गठबंधन उभरा , कांग्रेसी - NCP की मंथन बैठकें खत्म , कुछ देर में ऐलान

मुंबई । महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार बनाने से मना कर देने के बाद अब नए सरकार के गठन के लिए नए गठबंधन की सियासी चालें भी चली जा रही है । सोमवार सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अब जब भाजपा ने सरकार बनाने से  मना कर दिया है तो हम सरकार बनाएंगे । उन्होंने इस दौरान भाजपा पर कई आरोप भी लगाए । वहीं नई सरकार गठन के लिए नए सियासी समीकरण भी सामने आ रहे हैं । अब तक विपक्ष में बैठने की बात कहने वाली एनसीपी अब शिवसेना का समर्थन करने के लिए मंथन बैठक कर रही है । पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमें कई मुद्दों को शिवसेना के साथ साफ करना होगा , इसके बाद हम कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत साथ आ सकते हैं । वहीं महाराष्ट्र के 44 कांग्रेसी विधायक जो इस समय जयपुर में मौजूद हैं, उनमें से 37 विधायक शिवसेना को बिना शर्त समर्थन देने के पक्ष में हैं । इस सब के बीच नई सरकार गठन के लिए शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन किए जाने की जुगत लगाई जा रही है । अगर ऐसा हुआ तो इस गठबंधन को पूर्ण बहुमत के 145 के आंकड़े से 15 सीट ज्यादा मिल जाएगी। वहीं ऐसी खबर है कि दोपहर 2 बजे के करीब शिवसेना समर्थन की चिट्ठी लेकर राज्यपाल के पास जा सकती है । 

एनसीपी का रुझान सरकार की ओर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात के बाद भी एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस बात के संकेत दिए थे कि अगर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत कांग्रेस शिवसेना भी साथ आती हैं तो हम समर्थन के लिए तैयार हैं , हालांकि उस दौरान सोनिया गांधी द्वारा कोई रुचि न दिखाने पर शरद पवार ने साफ कर दिया था कि अब एनसीपी सरकार गठन में कोई भूमिका नहीं निभाएगी । उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है । लेकिन अब बदलते समीकरण में एनसीपी कुछ मुद्दों पर चर्चा के बाद गठबंधन का हिस्सा बनने को तैयार है । 

प्रफुल्ल पटेल ने कहा - होगा नुकसान

वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि एनसीपी को इस गठबंधन से पहले काफी सोचना चाहिए । यह गठबंधन आने वाले समय में एनसीपी के लिए क्या परिणाम लेकर आएगा इस बारे में भी सोचना होगा ।  ऐसे में पार्टी को अभी मंथन करना चाहिए । सरकार बनाने का मुद्दा काफी गंभीर है । 


कांग्रेसी विधायक समर्थन देने को तैयार

इस बीच जयपुर में मौजूद कांग्रेस के 44 विधायकों में से 37 ने शिवसेना को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है , हालांकि अभी इस मुद्दे पर अंतिम फैसला सोनिया गांधी को ही लेना है । पार्टी नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने इससे संबंधित एक चिट्ठी सोनिया गांधी को भेज दी है । सोमवार दोपहर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक इस मुद्दे को लेकर बैठक कर रही है । ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी आलाकमान , शिवसेना को बाहर से समर्थन दे सकती है , ऐसे में वह शिवसेना के साथ भी नहीं आएगी और वैचारिक मतभेद के मुद्दे पर वह बीच का रास्ता निकाल रही है । 

संजय निरुपम बोले - होगी आपस में लड़ाई

इस सब के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी कांग्रेस के इस रुख को अपने लिए काफी नुकसानदेह वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि तीनों अलग अलग विचारधारा की पार्टियां हैं । ऐसे में आने वाले दिनों में तीनों पार्टियों में मतभेद उभरेंगे और कुछ दिनों बाद ही सरकार गिर जाएगी ।

 

Todays Beets: