Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला के घर जबरन घुसा कार सवार, सुरक्षा में तैनात जवानों ने मार गिराया, परिजनों का हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला के घर जबरन घुसा कार सवार, सुरक्षा में तैनात जवानों ने मार गिराया, परिजनों का हंगामा

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में शनिवार का दिन आतंकियों के लिए काफी भारी साबित हुआ। पहले सुरक्षा बलों ने शोपियां में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके बाद एक अज्ञात हमलावर ने घाटी में पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के घर हमले की कोशिश की। हमलावर अपनी कार से गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस आया था। हालांकि इस दौरान घर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने कार सवाल पर चोली चलाई, जिसमें उसकी मौत हो गई।  घटना के बाद उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट कर घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा है कि उनके और उनके पिता के घर में अज्ञात ने हमला किया है। घटना के बाद उनके घरों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। 

 

जम्मू जोन के आईजी एसडी सिंह जामवाल के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के घर सुबह के समय एक अज्ञात कार सवाल ने घर में जबरन घुसने की कोशिश की। इस शख्स का नाम मुराद अली शाह बताया गया है जो पुंछ जिले का रहने वाला है। मुराद अली  ने अपनी एसयूवी गाड़ी को जबरन वीआईपी गेट से अंदर ले जाने की कोशिश की। हालांकि जांच में सामने आया है कि वह किसी तरह का हथियार लिए हुए नहीं था। इस मामले की जांच जारी है। 

 


आरोप हैं कि मुराद काली रंग की स्कॉर्पियों नंबर जेके02 BW0568 नंबर की गाड़ी लेकर घर में घुसा था। हालांकि इस घटना पर मुराद के पिता ने किसी साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरा लड़का घर से जिम के लिए निकला था। आखिर ये कैसे हो गया कि उनके लड़के ने भारी सुरक्षा को तोड़ते हुए वीआईपी गेट तक पहुंच गया। उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला है, ऐसे में उनके लड़के पर गोली क्यों चलाई गई। उसे काबू किया जा सकता था। 

 

इस मुद्दे को लेकर मृतक मुराद के परिजनों ने पुलिस वालों को घेर लिया। मुराद की मां ने अपने बेटे की हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश को बताया है। उन्होंने कहा कि उनका लड़का आखिर क्यों इस इलाके में आया। बिना जाने बूझे उसे गोली क्यों मार दी गई। युवक के पिता का कहना है कि मुराद कल रात मेरे ही साथ सोया था, सुबह वह जिम जाने के लिए नुिकला था, अब वह फारुख अब्दुल्ला के घर कैसे पहुंच गया, इसकी जांच होनी चाहिए। 

बहरहाल इस मामले की जांच की जा रही है। इलाके के कुछ लोगों ने पुलिस का घेराव कर मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने की चेतावनी दी है। 

Todays Beets: