Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभी-अभी...मणिशंकर ने अपने बयान पर मांगी माफी, कहा-पीएम मोदी को नीच नहीं करना चाहता था LOW की जगह हिंदी में नीच बोल दिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अभी-अभी...मणिशंकर ने अपने बयान पर मांगी माफी, कहा-पीएम मोदी को नीच नहीं करना चाहता था  LOW की जगह हिंदी में नीच बोल दिया

नई दिल्ली। कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिए विवादित बयान पर गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले घमासान मच गया है। मणिशंकर अय्यर ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मणिशंकर अय्यर ने कहा - मुझे लगता है कि यह आदमी (पीएम मोदी) बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है। अय्यर के इस बयान पर जहां पीएम मोदी ने जवाब देते हुआ कहा कि भले ही हम नीच जाति के हैं, लेकिन काम ऊंचे करते हैं। चुनावों में जनता बता देगी। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर को इस बयान पर माफी मांगने की नसीहत दे डाली। हालांकि बाद में अय्यर ने पत्रकार वार्ता करके अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में बयान का हिंदी तर्जूमा करते हुए उन्होंने LOW शब्द को नीच कह दिया। मैं उन्हें नालायक कहना चाहता था।

ये भी पढ़े- 

जानिए क्या कहा मणिशंकर अय्यर ने...

असल में मणिशंकर अय्यर ने सुबह पीए मोदी के अंबेडकर जी की याद में एक इमारत का उदघाटन करने के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया था। इस पर मणिशंकर अय्यर ने कहा कि अंबेडकर जी सबसे बड़ी ख्वाहिश को साकारा करने में एक व्यक्ति का सबसे बड़ा योगदान था, उनका नाम था जवाहर लाल नेहरू. अब इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बात कहें वह भी तब जब अंबेडकर जी की याद में एक बहुत बड़ी इमारत का उदघाटन हुआ है।  मुझे लगता है कि यह आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है. मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज दिये गये भाषण पर टिप्पणी कर रहे थे। 

ये भी पढ़े- कांग्रेस जीती तो अहमद पटेल होंगे गुजरात के सीएम!, पटेल ने पोस्टर वार पर कहा- भाजपा की 'गंदी बात'

माफी मांगते हुए बोले-नालायक कहना चाहता था

इसके बाद जब मणिशंकर अय्यर अपने इस बयान पर घिर गए तो उन्होंने एक पत्रकार वार्ता बुलाकर इस मुद्देपर अपनी सफाई दी। करीब 10 मिनट तक बोलने के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को नालायक कहना चाहता था लेकिन जब में अपने मन में LOW शब्द का हिंदी तर्जूमा करने लगा तो मैंने नीच बोल दिया। नीच शब्द का कोई दूसरा मतलब निकलता है तो मैं माफी मांगता हूं। 

ये भी पढ़े- गुजरात चुनाव के बीच मणिशंकर अय्यर के विवादित बोल, प्रधानमंत्री को बताया ‘नीच किस्म का आदमी’

पीएम मोदी ने सुबह क्या कहा...


बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह दिल्ली में डॉ अंबेडकर इंटरनेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश जाति के नाम पर बंटकर आगे नहीं बढ़ पायेगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो दल बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर राजनीति करते हैं उन्हें अब बाबा साहेब नहीं बाबा भोले याद आ रहे हैं। 

ये भी पढ़े- केन्द्र ने लोगों को दी राहत, सुप्रीम कोर्ट में कहा- आधार लिंकिंग 31 मार्च 2018 तक बढ़ाई जाएगी 

मणिशंकर के बयान पर क्या बोले मोदी

वहीं गुजरात चुनावों के प्रचार में लगी भाजपा को इस दौरान एक बड़ा मुद्दा मिल गया। पीएम मोदी ने मणिशंकर के बयान पर कहा कि मेरी जाति कुछ भी हो मेरे संस्कार ऊंचे हैं। जनता वोट के जरिये इसका जवाब देगी। बता दें कि इससे पहले मणिशंकर अय्यर मोदी को कांग्रेस अधिवेशन में चाय बेचने, समुद्र में फेंक देने जैसी टिप्पणियां कर चुके हैं। अब उनके इस बयान से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। 

ये भी पढ़े- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव - राहुल के सामने चुनाव लड़ने को अयूब अली ने भरा नामांकन, पार्टी नेे बिना कारण बताए आवेदन खारिज किया

Todays Beets: