Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जबरन अनशन तुड़वाने की खबर पर सिसौदिया ने दी चेतावनी, कहा-पानी भी त्याग दूंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जबरन अनशन तुड़वाने की खबर पर सिसौदिया ने दी चेतावनी, कहा-पानी भी त्याग दूंगा

नई दिल्ली। एलजी हाऊस में सोमवार से धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन सहयोगियों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। वहीं पिछले 3 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की सेहत में गिरावट आ रही है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनके अनशन को खत्म कराने के लिए राजनिवास में एंबुलेंस और डाॅक्टरों को जबरन भेजा रहा है। इस खबर के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि अगर एलजी जबर्दस्ती अनशन तुड़वाने की कोशिश करेंगे तो वे पानी भी त्याग देंगे। दिल्ली में बढ़ते गतिरोध के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए एलजी से मुलाकात की बात कही है। 

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसौदिया के गिरते स्वास्थ्य के बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि ‘‘एलजी हाऊस में हमारे नेताओं के साथ एलजी हाऊस में अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है। एलजी और मोदी जी क्या चाहते हैं कि इनकी जान चली जाए।’’

 

 


ये भी पढ़ें - श्रीनगर में पुलिस नाका पर आतंकी हमला, 2 जवान समेत 2 स्थानीय नागरिक घायल, सर्च आॅपरेशन शुरू

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि हमने एलजी और प्रधानमंत्री दोनों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि वे रविवार को पीएम आवास का घेराव करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि राशन की होम डिलीवरी वाली योजना को मंजूरी न देने के एवज में उनके सभी नेता पीएम को एक-एक पैकेट चावल पार्सल कर भेजेंगे। 

वहीं अनशन तुड़वाने के लिए राजनिवास के अंदर एंबुलेंस और डाॅक्टरों की टीम भेजने की खबर के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एलजी जबर्दस्ती अनशन तुड़वाने की कोशिश करेंगे तो वे पानी भी त्याग देंगे। यहां बता दें कि दिल्ली में बढ़ रहे गतिरोध के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से प्रदर्शन वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि वे एलजी से बात करेंगे। आप नेता संजय सिंह ने राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही मसले का हल निकाला जाएगा। 

 

Todays Beets: