Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन में मस्जिदों को बाहर लगे मेटल डिटेक्टर, मुस्लिमों के लिए खुला जेल बना शिनजियांग प्रांत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन में मस्जिदों को बाहर लगे मेटल डिटेक्टर, मुस्लिमों के लिए खुला जेल बना शिनजियांग प्रांत

काशगर।

चीन का शिनजियांग प्रांत उइगर मुस्लिमों के लिए एक खुली जेल के रूप में तब्दील हो गया है। इन पर चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने एक नया नियम थोप दिया है। अब इस समुदाय के लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने जाने के लिए पहले मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा।

चीन के शिनजियांग प्रांत के काशगर में पुलिस का कड़ा पहरा है और उइगर मुस्लिमों के मस्जिद जाने से पहले लोगों की रोककर तलाशी ली जा रही है और सवाल-जवाब किया जा रहा है। इससे पहले इस मुस्लिम बहुल प्रांत में दाढ़ी रखने और खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई थी।

ये भी पढ़ें— अध्ययन में खुलासा- भारतीयों पर छाई है सुस्ती, हांगकांग के लोग शारीरिक रूप से सबसे सक्रिय

बता दें कि कुछ साल पहले तक काशगर की सेंट्रल मस्जिद के बाहर का चौक भी नमाजियों से भरा होता था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। इस बार ईद के मौके पर मस्जिद के हॉल के बाहर एक भी आदमी दिखाई नहीं दिया। जानकाी के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ ​क्योंकि प्रशासन की ओर से मस्जिद आने वाले रास्ते पर कई जगह चेक प्वाइंट बना दिये गए थे। इससे परेशान होकर लोगों ने मस्जिद न आना ही बेहतर समझा। इस बारे में जब काशगर के प्रशासन से बात की गई तो किसी अधिकारी ने कुछ नहीं कहा।


ये भी पढ़ें— पाक—चीन से तनाव के बीच भारत ने शुरू की युद्ध जैसी तैयारी, सेना को दिया बिना मंजूरी हथियार खरी...

कट्टरपंथ रोकने की कोशिश

इस मामले में चीन की सरकार का कहना है कि यह इस्लामी कट्टरपंथ को रोकने के लिए किया जा रहा है। इसके पीछे अलगाववादी लोगों को रोकना भी वजह है। दरसअल, चीन ने 2009 में उरुमकी शहर में हुए दंगों के बाद से उइगुर मुसलमानों पर ऐसी पाबंदियां लगाई हैं।  इन दंगों में 200 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि शिनजियांग प्रांत की 45 फीसदी आबादी उइगुर मुस्लिमों की है।

 

 

Todays Beets: