Tuesday, May 14, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दूसरे चरण के प्रचार में जमकर एक-दूसरे पर बरसे मोदी और राहुल, खूब चले शब्दों के वाण

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दूसरे चरण के प्रचार में जमकर एक-दूसरे पर बरसे मोदी और राहुल, खूब चले शब्दों के वाण

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बनासकांठा जिले के भाबर इलाके में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने कहा कि पाटन और बनासकांठा के लोग कांग्रेस और भाजपा में फर्क करना जानते हैं। कांग्रेस पर तेज करते हुए पीएम ने कहा कि जब यहां के लोग बाढ़ से जूझ रहे थे तो कांग्रेस के सांसद बंगलुरु के स्वीमिंग पूल में आराम फरमा रहे थे और भाजपा के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटे थे। वहीं गुजरात में छोटा उदयपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

दो चरणों में मतदान

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कहा कि जिसने बाढ़ जैसे बुरे वक्त में बनासकांठा के लोगों के साथ नहीं दिया उन्हें जिले या राज्य का प्रतिनिधित्व करने का भी कोई हक नहीं है।  बता दें कि प्रधानमंत्री आज गुजरात में 4 रैलियां कलोल, अहमदाबाद के वातवा और साबर कांठा के हिम्मतनगर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनाव में अब तक घोषणा पत्र न जारी करने पर भाजपा की कांग्रेस और हार्दिक पटेल ने कड़ी आलोचना की थी। ऐसे में भाजपा की ओर से कहा गया है कि आज दोपहर वह अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं और पहले चरण के लिए कल 9 दिसंबर को कुल 182 सीटों के लिए मतदान होगा। बता दें कि कल होने वाले चुनाव में कुल 977 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे जिसमें 920 पुरुष और 57 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। 


ये भी पढ़ें - भारत में लगने वाला कुंभ मेला यूनेस्को की विरासत सूची में हुआ शामिल, मिलेगी वैश्विक पहचान 

कांग्रेस का हमला

पीएम के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात में रैली कर रहे हैं। गुजरात के छोटा उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी चुनावी मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पीएम पद का सम्मान करते हैं, गंदी भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस की संस्कृति नहीं है और हम भाजपा की संस्कृति पर नहीं चलेंगे।  गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस के नेता के लिए कुछ भी कह सकते हैं।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्ज माफी के लिए 10 दिनों के अंदर नई नीति बनाई जाएगी। कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के पीएम पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि वे माफी मांग चुके हैं।

Todays Beets: