Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एससी/एसटी एक्ट पर कोर्ट के फैसले बदलने के लिए सरकार लाएगी अध्यादेश, 16 मई को होगी सुनवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एससी/एसटी एक्ट पर कोर्ट के फैसले बदलने के लिए सरकार लाएगी अध्यादेश, 16 मई को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। एससी/ एसटी एक्ट को लेकर मोदी सरकार जल्द ही बड़ा निर्णय लेने वाली है। इस एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने के लिए सरकार अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है। अध्यादेश लाने के बाद सरकार इसे विधेयक के तौर पर संसद में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि सरकार इस विधयेक के जरिए प्रस्ताव को  संविधान की 9वीं सूची के तहत रखा जाएगा ताकि इसे न्यायिक चुनौती देने के सभी रास्ते बंद हो जाएं। अब इस मामले पर 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है, सरकार अध्यादेश पर इसके बाद ही फैसला ले सकती है।  

गौरतलब है कि एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका डाली हुई है। यहां बता दें कि सरकार का कहना है कि कोर्ट कानून नहीं बना सकता है, कानून बनाने का काम संसद का है। सरकार की तरफ से यह भी कहा गया था कि संविधान ने न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका के अधिकारों का बंटवारा किया है। अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि कोर्ट के फैसले से दलितों के आत्मसम्मान को चोट लगी है। 

वहीं दूसरी तरफ इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर से पहले अफसर संतुष्ट हों कि किसी को झूठा तो नहीं फंसाया जा रहा है। केंद्र सरकार के बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इस देश में जीने के अधिकार को कोर्ट लागू नहीं करेगा तो कौन करेगा? क्यों कोर्ट अपने अधिकार का इस्तेमाल कर जीने के अधिकार को लागू नहीं कर सकता?

 


ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेता ने ‘महामहिम’ को लिखा पीएम के खिलाफ शिकायती पत्र, कहा-भाषाओं के इस्तेमाल को लेकर...

 

गौर करने वाली बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के तहत फौरन गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा था कि पहले मामले की जांच कराई जानी चाहिए। कोर्ट के इस फैसले के बाद 2 अप्रैल को भारत बंद के तहत पूरे देश में हिंसक विरोध हुआ था।  

Todays Beets: