Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बेरोजगारों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 'वरुण मित्र योजना' के तहत 1 जनवरी से निशुल्क ट्रेनिंग , मिलेगी अच्छी नौकरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बेरोजगारों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा,

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों की सुगबुगाहट के चलते हो या मोदी सरकार की नीतियों को अमलीजामा पहनाने की कवायद , लेकिन लगता है देश के रोजगारों के लिए कुछ अच्छी खबरें आने लगी हैं। केंद्र की मोदी सरकार देश के बेरोजगारों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 1 जनवरी से बेरोजगारों के लिए 'वरुण मित्र योजना' की शुरुआत की है। इसमें बेरोजगारों को 3 हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। कहा जा रहा है कि इस तीन हफ्ते के प्रशिक्षण के बाद बेरोजगार नौकरी पाने के लिए सक्षम हो जाएंगे। इस योजना के लिए बड़ी संख्या में युवाओँ ने आवेदन किया था, जिन्हें अब प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मिनिस्ट्री ऑफ MNRE और NISE की ओर से शुरुआत

असल में मिनिस्ट्री ऑफ MNRE और NISE की ओर से शुरू की जा रही इस योजना को सोलर वाटर पम्पिंग 'वरुण मित्र' कार्यक्रम नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि इसके तहत ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद प्रशिक्षण लेने वाले बेरोजगारों को कुछ जगहों पर अच्छी नौकरी मिलेगी। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , इस कार्यक्रम का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट, सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल और सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट साथ ही डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिसस्टम के बारे में लोगों को प्रशिक्षित करना है। इसके अलावा सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग व कमीशनिंग की भी जानकारी दी जाएगी ।


19 जनवरी तक मिलेगा प्रशिक्षण 

इस कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2019 से लेकर 19 जनवरी 2019 तक ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान कुल 120 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कार्यक्रम के तहत क्लास रूम लेक्चर के अलावा प्रैक्टिकल, फील्ड विजिट और इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाएगी। ट्रेनिंग फ्री में मिलेगी, लेकिन अगर आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो 600 रुपए प्रति दिन देने होंगे।

Todays Beets: