Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

MP चुनाव LIVE : दिग्विजय बोले- जहां कांग्रेस मजबूत वहीं खराब हुईं EVM , 100 मशीनें खराब , 3 चुनाव अधिकारियों की मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
MP चुनाव LIVE : दिग्विजय बोले- जहां कांग्रेस मजबूत वहीं खराब हुईं EVM , 100 मशीनें खराब , 3 चुनाव अधिकारियों की मौत

भोपाल । मध्य प्रदेश में पहले चरण के मतदान में कुछ जगहों पर EVM मशीनों के खराब होने की भी खबरें आई हैं। इस सब के बाद जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया है , वहीं अब प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कई ऐंसे मतदान केंद्रों पर जो कॉंग्रेस के पक्ष के हैं ईवीएम ख़राब होने के समाचार आ रहे हैं। कॉंग्रेस के पोलिंग एजेन्ट्स को दो बातों का ध्यान रखना चाहि ये। जो मशीन ख़राब होती है और जो उसके स्थान पर बदली जाती है उनके नम्बर ज़रूर नोट कर लें । दूसरा जो नई मशीन आती है उसे वोटिंग चालू करने के पूर्व 50-100 वोट डाल कर चेक अवश्य कर लें।

100 ईवीएम खऱाब होने की शिकायत, 3 चुनाव अधिकारियों की मौत

प्रदेश में विभिन्न विभिन्न जगहों पर करीब सुबह से अब तक 100 ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायतें मिली है, जिसके बाद इन मशीनों को तत्काल बदल दिया गया है। वहीं राज्य में अलग-अलग कारणों से तीन चुनाव अधिकारियों की मौत की भी खबर है। इनमे से  गुना में एक चुनाव अधिकारी की मौत हुई है।  बमोरी के परांठ मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे सोहनलाल बाथम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह मतदाताओं को लाइन में लगा रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।

 

मतदान का समय बढ़े

इस सब के बीच अब कांग्रेस समेत कुछ अन्य राजनीति दलों से चुनाव आयोग से मांग की है कि वह मतदान के समय में कुछ इजाफा करें, क्योंकि कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बता दें कि अभी तक 100 जगहों से ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना चुनाव आयोग को दी गई है।

 

जीत के चौके पर भाजपा की नजर  

बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार पिछले तीन वार से विधानसभा चुनावों में सत्ता पर काबिज होने में सफल रही है। ऐसे में एक बार फिर से भाजपा की नजर जीत के चौके पर है। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है। कुछ जगहों पर अलग अलग कारणों से कुछ देर के लिए मतदान रोके जाने की खबरे हैं।

छिंदवाड़ा में रुका मतदान

इसी क्रम में छिदवाड़ा के बूथ नंबर 230 पर ईवीएम खराब मतदान रोका गया। इस सब के चलते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए धांधली की आशंका जाहिर की। इस सब के बाद कांग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह ने बूथ एजेंटों को नए ईवीएम की सही से जांचने के निर्देश दिए। 

भिंड में बूथ के बाहर फायरिंग

वहीं भिंड विधानसभा के पोलिंग बूथ पर  फायरिंग हुई , पोलिंग बूथ संख्या 120-122 पर कुछ उपद्रवियों ने फायरिंग की , जिसके चलते कुछ देर के लिए मतदान रोका गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही मतदान फिर से शुरू हो गया है। 

Todays Beets: