Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - मुंबई में 4 मंजिला इमारत ढही , करीब 50 लोग मलबे में दबे , 12 लोगों के शव निकाले गए

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News - मुंबई में 4 मंजिला इमारत ढही , करीब 50 लोग मलबे में दबे , 12 लोगों के शव निकाले गए

मुंबई । मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 11.40 बजे के करीब एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा भरभराकर ढह गई । रिहायशी इलाके में मौजूद इस इमारत में घटना के वक्त करीब 45-50 लोग अपन घरों में मौजूद थे । आशंका जताई जा रही है कि ये सभी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची है लेकिन संकरी गली होने के चलते बचाव और राहत काम में बहुत दिक्कत आ रही है । इतना ही नहीं रिहायशी इलाके में मौजूद इस इमारत के दूसरे हिस्स को अब तक खाली नहीं करवाया गया है , ऐसे में किसी अन्य बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है । वहीं स्थानीय लोग ही अभी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।  इस सब कें बीच जहां मलबे से एक बच्चे को जिंदा निकाल लिया गया है , वहीं 12 लोगों के शव निकाले गए हैं।

 

जानकारी के अनुसार , डोंगरी की एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचनाक ढह गया । केसरबाई बिल्डिंग नाम की इस इमारत में घटना के समय कई बच्चे और महिलाओं समेत कुछ पुरुष मौजूद थे , जो इमारत के ढह जाने के साथ इस इमारत के मलबे के नीचे दब गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर फायर फाइटर तो मौके पर पहुंच गए हैं , लेकिन मलबे को हटाने के लिए अभी तक घटनास्थल पर मशीने नहीं पहुंच पा रही है । इसका कारण संकरी गली में इस इमारत का होना बताया जा रहा है । 


स्थानीय लोगों का का कहना है कि सुबह 11.48 पर इस इमारत का एक हिस्सा ढह गया है । इस सब के बीच बारिश जारी है, जिसके चलते बचाव कार्यों में बाधा आ रही है । 

 

वहीं खबर है कि इसे लेवल 4 स्तर की घटना बताया जा रहा है, जिसमें बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ को विशेष कॉरिडोर के माध्यम घटनास्थल तक लाने की रणनीति बनाई गई है । 

Todays Beets: