Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - पानी में डूब रही है मुंबई!, सड़कों पर दिखे मगरमच्छ, 6 लोगों की अब तक गई जान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - पानी में डूब रही है मुंबई!, सड़कों पर दिखे मगरमच्छ, 6 लोगों की अब तक गई जान

मुंबई। रात में भी नहीं सोने वाला मुंबई शहर पूरी तरह से थम गया है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में इतनी बारिश हुई है कि अब शहर का कोई हिस्सा जलभराव से अछूता नहीं है। क्या झुग्गी और क्या हाई प्रोफाइल कोठियां। जहां बोरीवली में सड़कों पर खड़ी 10 गाड़ियां बह गई हैं, वहीं मुंबई एयरपोर्ट भी पूरी तरह से जलभराव की चपेट में आ गया है। रनवे पर पानी भरने के चलते यहां से उड़ाने भरने वाली कई फ्लाइट प्रभावित है। हर और नजर आ रहा है तो बस भारी पानी। इतना ही नहीं जलस्तर बढ़ जाने के कारण पवई झील का एक मगरमच्छ सड़क पर दिखाई दिया। इस आफत के चलते अब तक मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही है। मौसम विभाग का एक ऐलान ने मुंबईवासियों की आफत और बढ़ा दी है। विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे मुंबई में भारी बारिश की आशंका है। 

 

बिग-बी और शाहरुख के घर भी आफत

जलभराव के चलते जहां एक और झुग्गी बस्तियों के लोग घरों को छोड़कर दूसरे इलाकों में चले गए हैं, वहीं कई घरों में नीचे की मंजिलों पर पानी और कचरा भर गया है, जिसके चलते उन्हें भारी दिक्कत हो रही है। इन लोगों के साथ मुंबई के हाईप्रोफाइल इलाके में रहने वाले महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बंगले भी इस जलभराव की चपेट में आए हैं। इन लोगों के घरों में भी पानी घुसने की खबरें हैं, वहीं इनके घरों के बाहर भारी जलभराव है।

 

लाइफलाइन थम सी गई 

असल में मुंबई में सुबह से ही रुक-रूक कर बारिश अब थोड़ी थम तो गई है लेकिन संकट के बादल अभी भी आसमान में छाए हैं। इस सब के चलते मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन  की स्पीड बहुत की कम हो गई है। ट्रेने अपनी निर्धारित स्पीड पर नहीं चल रही हैं, जिसके चलते यात्रियों की आफत आ गई है। 


एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भरा

देश की आर्थिक सिटी कहे जाने वाली मुंबई इस बारिश के चलते मानों पूरी तरह से थम गई है। सड़कों पर जहां जलभराव के चलते यातायात पूरी तरह से थम गया है, वहीं हवाई यात्राओं पर भी इस मौसम की बुरी मार पड़ी है। कई फ्लाइट अपने निर्धारित समय से लेट हैं। रनवे पर पानी भरे होने के चलते कई फ्लाइटों को अब रद्द कर दिया गया है। हालांकि एयर इंडिया ने मुंबई की उड़ानों के लिए यात्रियों को राहत दी। फ्लाइट कैंसिल करने और आगे की डेट पर यात्रा करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं।

 

 

 

Todays Beets: