Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भड़के नवजोत सिंह सिद्धू के कड़वे बोले- कहा- सुखबीर को मुंह का जुलाब हो गया है, मेरा मिजाज न बिगाड़े

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भड़के नवजोत सिंह सिद्धू के कड़वे बोले- कहा- सुखबीर को मुंह का जुलाब हो गया है, मेरा मिजाज न बिगाड़े

चंडीगढ़  । पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों सुर्खियों में हैं। सिद्धू ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल के उस आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्‍होंने सिद्धू को देश का ‘सबसे बड़ा गद्दार’ करार दिया था। सिद्धू ने काफी तल्ख लहजे में सुखबीर बादल पर हमला बोलते हुए कहा कि सुखबीर को अगर मुंह का जुलाब हुआ है तो उसमें मेरा कसूर नहीं है। अगर उनको विचारधारा की कब्‍ज है तो उसमें मेरा कोई कसूर नहीं।

मेरा मिजाज न बिगाड़े

सुखबीर सिंह बादल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू ने कहा - अगर कोई मुझपर आरोप लगाना चाहता है या अपशब्द कहना चाहता है तो उन्हें ये करने दीजिए। यहां हम करतारपुर साहिब गलियारे के बारे में बात कर रहे हैं। वहीं जब विदेश मंत्री द्वारा फटकारे जाने की खबरों के बारे में उनसे पूछा गया तो सिद्धू बिफर गए बोले - मेरा मिजाज न बिगाड़ें, मुझे कुछ नहीं कहना , शांति ही एक मात्र रास्ता है।

सिद्धू की कॉल डिटेल जांचने की मांग

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने करतारपुर साहिब गलियारे जैसे पवित्र मुद्दों को किसी नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी पर भड़के हुए थे। उन्होंने सिद्धू पर आरोप लगाए कि उन्होंने इस पवित्र मुद्दे को  गंभीरता से लिए बिना सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए बयानबाजी किए जाने के आरोप लगाए थे। मंगलवार को पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को देश का ‘सबसे बड़ा गद्दार’ बताते हुए उनके कॉल डिटलेस की जांच करने की मांग की थी, क्योंकि वह लगातार पाकिस्तानियों के संपर्क में है। 


सिद्धू को लगी फटकार!

असल में सिद्धू पर हमला बोलते हुए बादल ने ये भी दावा किया कि करतारपुर गलियारे के मुद्दे पर कथित रूप से मध्यस्थता करने के लिए विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने सिद्धू को फटकार लगाई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए  बादल ने कहा, ‘सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए जब पाकिस्तान गए थे तो उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख को गले लगाया । उन्होंने उनकी सेना के प्रमुख को गले लगाया जिसने सरहद पर हमारे सैनिकों को मारने के आदेश दिए।  सिद्धू से बड़ा गद्दार कोई नहीं हो सकता है। 

आईएसआई से संबंध के आरोप

बादल ने अपने आरोपों में कहा था कि मेरा मानना है कि सिद्धू के आईएसआई के साथ संबंध है। खुफिया एजेंसियों को उनकी कॉल डिटेल्स की जांच करनी चाहिए, क्योंकि वह पाकिस्तानियों के लगातार संपर्क में है । 

Todays Beets: