Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने दिया इस्तीफा, नेपाली कांग्रेस से होगा अगला प्रधानमंत्री

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नेपाल के प्रधानमंत्री  प्रचंड ने दिया इस्तीफा, नेपाली कांग्रेस से होगा अगला प्रधानमंत्री

काठमांडू।

नेपाल के प्रधानमंत्री  पुष्प कमल दहाल प्र्रचंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा नेपाली कांग्रेस से हुए समझौते के तहत दिया। देश को संबोधित करने के बाद प्रचंड ने अपना इस्तीफा दे दिया।  उनके इस्तीफे के बाद नेपाली कांग्रेस के   प्रमुख शेर बहादुर देउवा के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

ये भी पढ़ें- चीन की ‘वन बेल्ट वन रोड’ पहल में शामिल हुआ नेपाल, अमेरिका ने भी जताई सहमति, बढ़ी भारत की चिंता

बता दें कि नेपाली कांग्रेस और सीपीएन के बीच पिछले साल अगस्त में समझौता हुआ था। इसके तहत प्रचंड इस्तीफा देंगे, जिससे गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष का मार्ग प्रशस्त होगा। सहमति के अनुसार, फरवरी 2018 में संसद के चुनाव होने तक दोनों दल बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करेंगे। नेपाल में नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (माओवादी  केंद्र)की गठबंधन सरकार है।


ये भी पढ़ें- लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार के खिलाफ समन, 6 जून को होगी पूछताछ

मंगलवार को टल गया था इस्तीफा

प्रचंड को मंगलवार को संसद को संबोधित करने के दौरान अपना इस्तीफा देना था, लेकिन मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल के सांसदो द्वारा कार्यवाही में बाधा डालने के बाद स्पीकर ने सदन स्थगित कर दिया था। विपक्षी दल तराई जिले में स्थानीय इकाईयों की संख्या बढ़ाने के फैसले का विरोध कर रहे थे। कई दौर की बातचीत के बाद सत्तारूढ़ और विपक्षी दल सदन की कार्यवाही बहाल करने को लेकर सहमति पर नहीं पहुंच सके, जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया  था।

 

Todays Beets: