Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आज देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे रामनाथ कोविंद, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई नेता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आज देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे रामनाथ कोविंद, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई नेता

नई ​दिल्ली।

आज देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पीएम मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की मौजूदगी में देश के नए राष्ट्रपति अपना कार्यभार संभालेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे, कई राज्यों के मुख्यमंत्री आज महामहिम की शपथ  के साक्षी बनेंगे।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस समारोह में भाग लेने के लिए राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और भारत सरकार के प्रमुख असैनिक और सैनिक अधिकारी केंद्रीय कक्ष में एकत्र होंगे।

कोविंद जाएंगे राजघाट

सबसे पहले सुबह 10.30 बजे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद 11.15 बजे कोविंद राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। ये कार्यक्रम दरबार हॉल में होगा।

चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ

नए राष्ट्रपति को देश के चीफ जस्टिस जेएस खेहर संसद के सेंट्रल हॉल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा। कोविंद के शपथ लेने के बाद निवर्तमान राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी कुर्सी से उठेंगे और नए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी कुर्सी पर बैठाएंगे। इसके बाद प्रणब मुखर्जी उस कुर्सी पर बैठेंगे, जिस पर शपथ से पहले रामनाथ कोविंद बैठे थे।  शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी।


एक साथ संसद जाएंगे कोविंद और मुखर्जी

कोविंद और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सुबह 11.45 बजे एक कार में सवार होकर राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए रवाना होंगे। संसद के गेट नंबर पांच पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री दोनों नेताओं की आगवानी करेंगे।

प्रणब मुखर्जी लेंगे विदाई

शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके नए आवास तक छोड़ने जाएंगे।

 

 

Todays Beets: