Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेलवे की नई वेबसाइट पर जाकर तेजी से बुक कर सकेंगे अपना ऑनलाइट टिकट, ट्रेन लेट की जानकारी SMS से मिलेगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेलवे की नई वेबसाइट पर जाकर तेजी से बुक कर सकेंगे अपना ऑनलाइट टिकट, ट्रेन लेट की जानकारी SMS से मिलेगी

नई दिल्ली । यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे जल्द ही अपनी नई वेबसाइट और एंड्रॉयड एप लांच कर सकता है। इससे जुड़ी सारी तैयारियां की जा रही हैं। इसका फायदा यह होगा कि आने वाले दिनों में रेल यात्रियों को अब और आसानी से टिकट बुक कराने में मदद मिलेगी। यात्रियों के लिए नई वेबसाइट को ज्यादा सहज बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, रेलवे की इस नई वेबसाइट में आसान लॉगइन और नेविगेशन की सुविधा भी दी जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों को टिकट बुक करते समय जो टाइम आउट की परेशानी आती थी, उससे भी निजात मिल जाएगी।बता दें कि इस समय रेलवे की वेबसाइट को लेकर कई तरह की शिकायतें समय-समय पर मंत्रालय और विभागों के पास आती रही हैं। इस सब से छुटकारा पाने के लिए रेलवे ने नई वेबसाइट और एक एप लॉच करने की योजना बनाई है। इस पर काम काफी हद तक पूरा भी हो गया है। नई वेबसाइट में लोग ज्यादा आसानी से अपने ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। इसके साथ ही अभी चल रही साइट पर जो दिक्कतें यात्रियों को आती हैं उससे यात्रियों को छुटकारा मिलेगा। 

SMS के जरिए यात्रियों को ट्रेन लेट की जानकारी

सूत्रों के अनुसार, अगर यात्रियों को टिकट बुक करते समय कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो उन्हें कंफर्म टिकट मिलने की तारीख बताई जाएगी। इससे यात्री अपनी यात्रा को ठीक से प्लान कर पाएंगे। इतना ही नहीं तत्काल टिकट सर्विस के दुरुपयोग को भी कम किया जाएगा। आने वाले दिनों में अगर कोई ट्रेन लेट हो रही है तो इसके लिए यात्रियों को पूछताछ करने की जरूरत नहीं होगी, आने वाले दिनों में एसएमएस के जरिए लोगों को इससे संबंधित सूचनाएं दी जाएंगी। खास बात यह होगी कि ट्रेन लेट होने के बाद उसके अगले स्टेशन पर पहुंचने और आगे बढ़ने संबंधी सभी जानकारियां यात्री को SMS के जरिए दी जाएंगी। 


ISRO की मदद लेगा रेलवे

सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार रेलव नई वेबसाइट और एप में दिए जाने वाले फीचर्स में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की मदद ले रहा है। इससे यात्रियों को सैटलाइट के इस्तेमाल से ट्रेन की वास्तविक लोकेशन पता चल सकेगी।

Todays Beets: