Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जेलर ही बनाता था घाटी के नौजवानों को आतंकी, एनआईए ने किया गिरफ्तार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जेलर ही बनाता था घाटी के नौजवानों को आतंकी, एनआईए ने किया गिरफ्तार 

जम्मू। जम्मू कश्मीर के नौजवानों को तकनीकी प्रशिक्षण के नाम पर पाकिस्तान भेजने के आरोप में एनआईए ने जम्मू के अंबफला जेल के उपधीक्षक फिरोज अहमद लोन को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आतंकी संगठन हिजुबल मुजाहिदीनके ओवर ग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करने वाले एक आतंकी इसहाक पाला को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसहाक पिछले 5 महीनों से श्रीनगर की जेल में बंद था। गौर करने वाली बात है कि कुछ दिनों पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक ने कहा था कि तकनीकी प्रशिक्षण के नाम पर बड़ी संख्या में कश्मीरी नौजवानों को पीओके और पाकिस्तान भेजा रहा है जहां उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले साल कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के ओवर ग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करने वाले कई स्थानीय युवकों को पकड़ा था। उनकी गिरफ्तारी से पहले ही इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया था। पूछताछ में इन नौजवानों में से 2 दानिश और सुहैल ने बताया कि अवंतीपोरा (पुलवामा) में सक्रिय हिजबुल कमांडर रियाज नायकू और अदनान ने आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए उकसाया था। इन आतंकी कमांडरों के कहने पर ही वह श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद इसहाक पाला से मिले थे।

ये भी पढ़ें - अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर, मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद


यहां बता दें कि दानिश और सुहैल ने यह भी बताया कि इसहाक पाला ने ही उन्हें अपनी तस्वीरें पीओके से चलाए जाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप पर फैलाने के लिए कहा था। इसके बाद से वे लोग लगातार व्हाट्सऐप के जरिए ही संपर्क में रहते थे। एनआईए के अधिकारियों के अनुसार जिस समय इन दोनों को पकड़ा गया था तब इसहाक पाला श्रीनगर की जेल में ही था और वहां का जेल उपाधीक्षक फिरोज अहमद लोन था। ऐसे में उसके भी इन लोगों को अंदर-बाहर करने में मिलीभगत थी। जेल उपाधीक्षक भी ब्लैकबेरी मैसेंजर के जरिए इन आतंकियों के संपर्क में रहता था। एनआईए काफी समय से इसहाक पाला और जेल उपाधीक्षक फिरोज अहमद लोन के खिलाफ तथ्य जुटा रही थी अब जाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया है। 

 

Todays Beets: