Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निगम बोध घाट ने कोरोना से पीड़ित महिला का अंतिम संस्कार करने से मना किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निगम बोध घाट ने कोरोना से पीड़ित महिला का अंतिम संस्कार करने से मना किया

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस का खौफ किस कदर फैल रहा है , इसकी बानगी शनिवार सुबह निगम बोध घाट पर देखने को मिली । असल में कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जिस महिला की मौत हुई , उसके शव के दाह संस्कार से निगम बोध घाट प्रशासन ने मना कर दिया है । घाट प्रशासन ने उन्हें लोधी गार्डन जाकर अंतिम संस्कार करने को कहा , लेकिन वहां भी परिजनों को मना कर दिया गया है । इस सब के बाद परिजन इस पशोपेश में रहे कि आखिर वह शव का अंतिम संस्कार करें तो कहां करें । लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद घाट प्रशासन ने आखिरकार डॉक्टरों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करने की इजाजत दी ।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई है । कोरोना वायरस से मरने वालों में वह दूसरी शख्स थीं। उनकी मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी एक टीम के साथ शव को परिजनों को सौंपा था । इस सब के बाद परिजनों ने शनिवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट का रुख किया , लेकिन वहां पहुंचने पर घाट प्रशासन ने उन्हें अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दी । 

घाट प्रशासन ने कहा कि इस शव को लोधी गार्डन स्थिति घाट पर ले जाया जाए । जब परिजनों ने वहां फोन किया तो उन्होंने भी यह कहते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया कि निगम बोध घाट वालों ने मना कर दिया है तो हम भी अंतिम संस्कार नहीं कर सकते।


इस सब के बाद पीड़ित परिजन निगम बोध घाट पर महिला के शव को लेकर पशोपेश की स्थिति में नजर आए । हालांकि जब इस बात की खबर मीडिया में आई तो घाट प्रशासन ने कुछ डॉक्टरों की मौजूदगी में कोरोना से पीड़ित महिला के शव का अंतिम संस्कार करने देने की इजाजत दे दी।

विदित हो कि महिला का बेटा पिछले दिनों विदेश यात्रा से भारत लौटा था , जो कोरोना वायरस से ग्रसित था । बेटे के चलते मां को इस वायरस ने लपेटा था । मां इसके अलावा हाइपरटेंशन और डायबिटीज की मरीज रही थीं। 

Todays Beets: