Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शहरों के नाम बदलने का सिलसिला पहुंचा गुजरात, अब अहमदाबाद का नाम बदलने की तैयारी तेज 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शहरों के नाम बदलने का सिलसिला पहुंचा गुजरात, अब अहमदाबाद का नाम बदलने की तैयारी तेज 

अहमदाबाद। शहरों के नाम बदलने की सियासत उत्तरप्रदेश से होते हुए गुजरात तक पहुंच गई है। गुजरात सरकार अब राजधानी अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती रखने पर विचार कर रही है। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि अगर कोई कानूनी अड़चन सामने नहीं आती है तो अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती रखा जाएगा। बताया जाता है कि अहमदाबाद का पुराना नाम अशवेल था। बाद में राजा कर्ण ने इस प्रदेश को जीतने के बाद इसका नाम कर्णावती रखा लेकिन मुगल शासकों ने इसका नाम अहमदाबाद कर दिया।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया उसके बाद इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया और मंगलवार को सीएम योगी ने फैजाबाद का नाम अयोध्या करने का ऐलान कर दिया। अब शहरों के नाम बदलने की तैयारी गुजरात में भी की जा रही है। 

ये भी पढ़ें - नोटबंदी को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कल पूरे देश में करेगी विरोध प्रदर्शन 

यहां बता दें कि गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल ने कहा कि अहमदाबाद का नाम काफी समय से बदलकर कर्णावती रखने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा तो इसे बदल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विजहय रूपाणी ने भी गुरुवार को कहा कि कानूनी और अन्य अड़चनों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है और समय आने पर इसका निर्णय लिया जाएगा। 

ऐसे बदलता है शहर का नाम


- किसी शहर के स्थानीय लोग या जनप्रतिनिधि नाम बदलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे 

- राज्य मंत्रिमंडल प्रस्ताव पर विचार करती है और मंजूरी देने के बाद राज्यपाल की सहमति को भेजती है

- राज्यपाल प्रस्ताव पर अनुंशसा देने के साथ अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय को भेजता है 

- गृहमंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार नाम बदलने की अधिसूचना जारी करती है 

Todays Beets: