Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हवाई यात्रा करने वालों को अब नहीं करना होगा घंटों इंतजार, सरकार देगी बड़ी राहत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हवाई यात्रा करने वालों को अब नहीं करना होगा घंटों इंतजार, सरकार देगी बड़ी राहत

नई दिल्ली। अगर आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि अब आपको बोर्डिंग पास पर स्टैंप लगवाने के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। घरेलू विमानों से यात्रा करने वालों को केंद्र सरकार जल्द ही बड़ी राहत देने जा रही है। गौरतलब है कि इस नए नियम के बाद अब यात्रियों को यात्रा से पहले 2 बार लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। बता दें की सरकार के द्वारा लाया जा रहा यह नियम सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा। हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए तैनात नोडल एजेंसी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लिए दिल्ली और बेंगलुरु के हवाई अड्डा प्रबंधकों से संपर्क करने के बाद हवाई अड्डा प्रबंधकों द्वारा इस फैसले को मंजूरी दे दी गई। मुंबई हवाई अड्डा प्रंबधन तीन महीने के भीतर इस योजना पर काम करेगा। वहीं हैदराबाद में पहले ही इस योजना पर काम शुरू हो गया है।

ये भी पढ़े-दिल्ली-एनसीआर वालों वीकेंड पर घूमने न निकलें,घरों में कैद रहें तो बेहतर, जानिए किसने किया अलर्ट

हवाई अड्डो पर लगेंगे एचडी कैमरे

इन सभी हवाई अड्डों पर एचडी सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे जिससे यात्रियों के प्रवेश से लेकर प्लेन में बैठने तक की सारी जानकारी मिलती रहेगी। इन कैमरों की मदद से प्रत्येक यात्री की साफ और  स्पष्ट तस्वीर भी आएगी जिससे किसी घटना के वक्त इनको आसानी से पहचान भी कि जा सकेगी। अभी हवाई अड्डों पर साधारण क्वालिटी के कैमरे लगे हैं  जिनको अब बदला जा रहा है।

जारी होगें डिजिटल बोर्डिंग पास


अब तक यात्रा के लिए यात्रियों को प्रवेश से लेकर पैनल तक उतरने के लिए कागजात की जरुरत पड़ती थी पर अब प्रवेश के लिए आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल की अवश्यकता पड़ेगी जो बोर्डिंग पास का काम करेगी।

जल्द देश भर में लागू करेगी सरकार

नागर विमानन मंत्रालय यात्रियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डों पर प्रवेश के तरीके को और भी आसान करने की तैयारी करने जा रही है। उड्डयन मंत्रालय यात्रियों को पेपर चेकिंग की जटिल प्रक्रिया से निजात दिलाने के लिए बायोमेट्रिक तरीके से प्रवेश करने का प्लान बना रहा है। 

ये भी पढ़े-दिल्ली-एनसीआर बनी गैस चैंबर, आने वाले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी निजात यहां आपको बता दें कि सरकार हवाई अड्डों पर पहले से ही प्रवेश के लिए मोबाइल के इस्तेमाल पर जोर दे रही है जिससे कागजी प्रक्रिया के बजाय मोबाइल से काम निपटाए जा सकें। अब आधार कार्ड की सहायता से बायोमेट्रिक एंट्री की जा सके

Todays Beets: