Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चार धाम यात्रा के लिए हो जाएं तैयार , वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुले गंगोत्री - यमुनोत्री के कपाट

अंग्वाल संवाददाता
चार धाम यात्रा के लिए हो जाएं तैयार , वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुले गंगोत्री - यमुनोत्री के कपाट

उत्तरकाशी । उत्तराखंड की चार धाम यात्रा मंगलवार से विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो गई है । अक्षय तृतीया पर गंगोत्री धाम में विधिवत हवन, पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति-रिवाजों साथ दोपहर 11.30 बजे कपाट खोल दिए गए । इसी क्रम में यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से यमुना की डोली शनि देव की अगुआई में यमुनोत्री के लिए रवाना हुई। मंगलवार सुबह 8:40 बजे पर यमुना की डोली खरसाली स्थित यमुना मंदिर से बाहर निकाली गई। इसके बाद 8:45 पर यमुनोत्री के लिए रवाना हुई। इसके बाद यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 1.15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले दिए गए हैं।

इस अवसर पर गढ़वाल आयुक्त डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम, जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, विधायक गोपाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल सहित आदि मौजूद थे। वहीं, केंद्रीय मंत्री उमा भारती बर्नीगाड़ पहुंची। यहां यमुना में उमा भारती ने स्नान किया। इसके बाद उमा भारती गंगोत्री पहुंचेगी।

मुख्य सचिव पहुंचे केदारनाथ धाम , लिया चार धाम यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा, दिए कई निर्देश


बता दें कि गंगोत्री व यमुनोत्री तीर्थस्थलों को अक्षय तृतीया को फिर से खोला जा रहा है जबकि केदारनाथ व बद्रीनाथ तीर्थस्थलों को तीर्थयात्रियों के लिए 9 मई व 10 मई को खोला जाएगा।

 

Todays Beets: