Friday, May 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीटों के बंटवारे पर अब ओपी राजभर की घुड़की, आरक्षण में बंटवारा नहीं हुआ तो सभी 80 सीटों में उतारेंगे उम्मीदवार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीटों के बंटवारे पर अब ओपी राजभर की घुड़की, आरक्षण में बंटवारा नहीं हुआ तो सभी 80 सीटों में उतारेंगे उम्मीदवार

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अब आगमी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर घुड़की देनी शुरू कर दी है। पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बंटवारा नहीं किया गया तो वे लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। बता दें कि इससे पहले एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने भी दवाब बनाकर अपनी बातें मनवा ली थी। वहीं एक अन्य सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी सीटों पर बात नहीं बनने पर गठबंधन से अलग होने का फैसला ले लिया था।

गौरतलब है कि यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अक्सर ही अपनी सरकार के खिलाफ ही बयान देते रहे हैं। फिलहाल वे एनडीए से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि उनकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने पिछले दिनों पीएम के यूपी दौरे से का बहिष्कार किया था। उनके साथ ही एक अन्य सहयोगी अपना दल ने भी पीएम के कार्यक्रम से दूरी बना ली थी। ओपी राजभर की नाराजगी इस बात से थी कि पीएम के द्वारा सुहेलदेव महाराज के नाम पर जारी किए जाने वाले डाक टिकट से राजभर नाम क्यों हटा दिया गया। वहीं अपना दल प्रदेश भाजपा के व्यवहार से दुखी होने की वजह से पीएम के कार्यक्रम से अपने को अलग कर लिया था। 


ये भी पढ़ें- कमलनाथ के मंत्री पर चढ़ा 'सत्ता का नशा', बोले- अधिकारियों को फोन लगाओ, जो तुम्हारा काम नहीं क...

यहां बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने अब सीटों के बंटवारे को लेकर नया दांव चल दिया है। राजभर ने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में बंटवारा करे। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। बता दें कि पूर्वांचल में राजभर की अच्छी पकड़ है और यहां करीब 2 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। अब देखना यह है कि सरकार ओपी राजभर के इस दवाब को कैसे झेलती है। 

Todays Beets: