नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर संसद में कानून बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि सरकार एक ऐसा कानून लाए जिसमें मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने या बुलाने पर कठोर सजा के साथ 3 साल की जेल का भी प्रावधान होना चाहिए।
कश्मीरी छात्रों की पिटाई पर सवाल
गौरतलब है कि असदउद्दीन ओवैसी ने इससे पहले कश्मीरी छात्रों की हरियाणा में हुई पिटाई पर भी खट्टर सरकार पर तेज हमला किया था। ओवैसी ने कहा कि ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा। वहां के निवासी हमारे भाई-बंधु हैं। कश्मीरियों पर हमला करके हम उन्हें क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने क्या गुनाह किया है? उनपर हमले करने वाले कौन लोग थे? लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जगह सरकार सिर्फ उनपर अपनी विचारधारा को थोप रही है।’
ये भी पढ़ें - इंफाल में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के कैम्प पर किया धमाका, 11 जवान घायल
मामले की जांच
यहां बता दें कि हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के साथ बीते दिनों उस वक्त मारपीट हुई थी जब वे नमाज अदा कर वापस आ रहे थे। इस हमले में रेहान नाम का छात्र बुरी तरह से घायल हो गया था। कश्मीर के छात्रों पर हुए हमले के बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी गृहमंत्री से बात कर मामले की जांच की बात कही थी।