Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE -   चिदंबरम 5 दिन की CBI कस्टडी में भेजे गए , कोर्ट का आदेश - परिजन रोज मिल सकेंगे 30 मिनट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE -   चिदंबरम 5 दिन की CBI कस्टडी में भेजे गए , कोर्ट का आदेश - परिजन रोज मिल सकेंगे 30 मिनट

नई दिल्ली । INX मीडिया घोटाले को लेकर गिरफ्तार किए गए पूर्व वित्तमंत्री पूर्व चिदंबरम से गुरुवार को 3 घंटे की पूछताछ के बाद दोपहर 3.30 बजे सीबीआई ने उन्हें विशेष राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया । इस दौरान सीबीआई और चिदंबरम के वकीलों ने अपने अपने पक्ष रखे, जिसे सुनने के बाद कोर्ट ने उन्हें 26 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है । इससे पहले सीबीआई की 5 दिन की कस्टडी की मांग रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि भले ही चुप्पी किसी भी नागरिक का अधिकार है , लेकिन सवाल देने से बचने के लिए चिदंबरम चुप्पी साधे हुए हैं। चिदंबरम से सीबीआई द्वारा पूछे गए सवालों का वह टालमटोल कर रहे हैं। जबकि कपिल सिब्बल ने चिदंबरम की ओर से पक्ष कोर्ट में रखा । उन्होंने सीबीआई की 5 दिन की कस्टडी की मांग को खारिज किए जाने की बात रखते हुए कहा कि इस मामले के अन्य आरोपियों को जमानत मिली हुई है । चिदंबरम को जब भी पूछताछ के लिए बुलाया गया, वह हाजिर हुए हैं। सीबीआई कभी भी सीबीआई की पूछताछ से नहीं भागे हैं। सीबीआई के दस्तावेजों में खामी है । सिब्बल ने कहा कि गुनाह कबूल न करना जांच में सहयोग नहीं करना कैसे कहा जा सकता है। वहीं चिदंबरम की ओर से अभिषेक मनु सिंधवी ने भी अपनी दलीलें रखीं। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला इंद्राणी मुखर्जी के आधार पर बनाया गया है। वहीं कोर्ट ने चिदंबरम को भी बोलने का मौका दिया, तो उन्होंने सीबीआई के आरोपों से इनकार किया । उन्होंने कहा -मैंने हर सवाल का जवाब दिया । मेरा विदेश में कोई खाता नहीं।

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया घोटाले में घिरे चिदंबरम की बुधवार रात उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किए जाने के बाद रात में सीबीआई ने पूछताछ की और फिर गुरुवार सुबह से दोपहर तक 3 घंटे दोबारा पूछताछ की। इस सब के बीच सीबीआई ने आरोप लगाया कि चिदंबरम चुप्पी साधे हुए हैं और किसी तरह का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं । ऐसे में उनकी जांच प्रभावित हो रही है । चिदंबरम को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि चिदंबरम लंबे समय से इस मामले में टालमटोल कर रहे हैं। वह सीबीआई के सवालों का सही से जवाब भी नहीं दे रहे । यहां तक की गिरफ्तारी के बाद से उन्होंने चुप्पी साथ ली है । हालांकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है , लेकिन इससे जांच प्रभावित हो रही है । ऐसे में उन्हें 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में दिया जाए । 

इससे इतर चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलीलें पेश कीं। इस दौरान सिब्बल ने कहा कि हमने गिरफ्तारी के समय सीबीआई से सुबह गिरफ्तार करने को कहा था , वह पिछले 24 घंटे से सोए नहीं थे लेकिन सीबीआई ने नहीं सुना और उन्हें गिरफ्तार कर लिया । बुधवार रात भी सीबीआई ने चिदंबरम को सोने नहीं दिया। इतना ही नहीं सिब्बल ने एक ओर तर्क देते हुए कहा कि इस मामले के अन्य आरोपी कार्ति चिदंबरम , पीटर , इंद्राणी मुखर्जी जमानत पर बाहर है । 2017 से यह मामला चल रहा है लेकिन सीबीआई ने अब तक सवाल तैयार नहीं किए हैं। सीबीआई ने चिदंबरम से सिर्फ 12 सवाल पूछे हैं। 


इतना ही नहीं सिब्बल ने कहा कि बुधवार रात और गुरुवार सुबह चिदंबरम से कोई पूछताछ की ही नहीं गई , ऐसे में उनके द्वारा सवालों के जवाब नहीं दिए जाने का आरोप गलत है । उन्होंने कहा कि सीबीआई सिर्फ आरोप लगा रही है उनके पास सवाल तक तैयार नहीं हैं। यहां तक कि जब भी सीबीआई और ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया वह पेश हुए हैं। 

इसी क्रम में अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंधवी ने भी कोर्ट में दलीलें रखते हुए कहा कि सीबीआई ने चिदंबरम के खिलाफ यह मामला सिर्फ इंद्राणी मुखर्जी के आधार पर बनाया है । इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था , उसके अलावा कोई अन्य गिरफ्तारी नहीं नहीं हुई । इस दौरान उन्होंने चिदंबरम को भी बोलने का मौका दिए जाने की मांग की , जिसका सॉलिसिटर जनरल ने सिंध्वी की मांग का विरोध किया। हालांकि इस पर जज ने चिदंबरम से पूछा कि क्या आपके पास बोलने के लिए कुछ है । उन्होंने कहा कि सीबीआई ने चिदंबरम से जो 12 सवाल पूछे हैं उनमें से 6 सवाल तो पुराने हैं ।  

Todays Beets: