Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में दागे मोर्टार, थाने में एसपी समेत पुलिसकर्मी घायल, कल भारतीय सेना से मांगी थी रहम की भीख

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर में दागे मोर्टार, थाने में एसपी समेत पुलिसकर्मी घायल, कल भारतीय सेना से मांगी थी रहम की भीख

श्रीनगर । पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना दोहरा चरित्र दिखाया है। घाटी में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रविवार रात से पाकिस्तान ने एक बार फिर तेज गोलाबारी को अंजाम देना शुरू कर दिया। इस दौरान अरनिया के एक पुलिस थाने पर भी पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागा गया, जिसमें थाने के एसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों बाल बाल बचे, हालांकि उन्हें कुछ चोटें आई हैं । हालांकि इससे इतर रविवार दोपहर को भारत द्वारा पलटवार करते हुए की गई फायरिंग के बाद पाकिस्तान ने रहम की भीख मांगते हुए भारत से गोलाबारी बंद करने की गुहार लगाई थी। हालांकि इस सब के बीच भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कश्मीर से इन सब घटनाओं के बावजूद सीजफायर जारी रहेगा। 

पहले रहम की भीख मांगी, फिर गोलाबारी

बता दें कि रविवार को पाकिस्तान ने भारत से गुहार लगाते हुए पाकिस्तान सीमा पर की जाने वाली जवाबी कार्रवाई को बंद करने के लिए कहा था। हालांकि पाकिस्तान इससे पहले भारतीय सीमा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई होने पर पाकिस्तान घबरा गया था। इस सब के बीच जहां एक ओर पाकिस्तान के अफसर रहम की भीख मांग रहे थे रविवार रात से एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा पर गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर में गोलीबारी अभी भी जारी है. गोलीबारी को देखते हुए बीएसएफ और पुलिस ने गांव वालों से अपने घर से बाहर ना निकलने को कहा है । गोलीबारी के कारण ही सोमवार को अरनिया के आस-पास के 5 किमी. क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद किया गया है।

अरनिया क्षेत्र को बनाया निशाना

पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह भी फायरिंग जारी है। पाकिस्तान की ओर से अरनिया क्षेत्र के त्रेवा गांव को भी निशाना बनाया गया है । पाकिस्तान की ओर से  सीमा पार से इस गांव में मोर्टार दागे गए। इतना ही नहीं क्षेत्र के देवीगढ़ गांव में फायरिंग की जा रही है। इस घटना में पिंडी चारक की एक महिला गंभीर समेत  मोहिंदर कुमार नाम का शख्स घायल हो गया। पाकिस्तान की तरफ से 80mm और 120 mm के मोर्टार दागे जा रहे हैं और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है । 


सांबा सेक्टर में भी तोड़ा सीजफायर

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के एक अफसर ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के सांबा सेक्टर के बाबा चमिलियाल और नारायणपुरा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर तोड़ा । पाकिस्तान ने करीब 10:10 बजे ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी ।  फिलहाल पाकिस्तान की ओर से गोले भी दागे जा रहे हैं।

पाकिस्तान ने मांगी थी रहम की भीख

इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ से फायरिंग रोकने की अपील की थी। उसकी यह अपील उस समय आई, जब बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में कई लोग मारे गए थे। असल में पिछले तीन दिनों से जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही थी. पाकिस्तानी रेंजर्स रिहाइशी इलाकों में भी मोर्टार दाग रहे थे, जिसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकरों को तबाह कर दिए। 

Todays Beets: