Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

14 अगस्त पर पाक PM बोले - कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी मदद करें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
14 अगस्त पर पाक PM बोले - कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी मदद करें

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शाहिद खाकान ने सोमवार को आतंकवाद पर एक बड़ा बयान देते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया कि वह आतंकवाद के खिलाफ इस्लामाबाद की लड़ाई में उनका साथ दें। पाकिस्तान के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए देश के नाम एक संबोधन में, प्रधानमंत्री अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान ने इस खतरे के साथ-साथ विश्व शांति के लिए लड़ाई में अद्वितीय बलिदान दिया है। इस दौरान उन्होंने भी कश्मीर के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कश्मीर झगड़े को सुलझाने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। 

कश्मीर मुद्दे के हल की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की

पाक के नए प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संदेश में कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी बताया और कहा कि वह क्षेत्रीय मुद्दों को सुलझाने में अपनी भूमिका निभाए। शाहिद ने कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए जरूरी है कि ऐसे मसलों पर संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव की बात हो।

हमने भी अतुलनीय कहानियां लिखीं

उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों समेत देश में कानून को लागू करने वाली एजेंसियों समेत कई लोगों ने इस संबंध में बलि के अतुलनीय कहानियां लिखी हैं। अब, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए न केवल अपने हितों से ऊपर उठकर इन बलिदानों को स्वीकार करने के लिए बल्कि पूरी तरह से समर्थन करने का भी समय आ गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने तार्किक निष्कर्ष के आधार पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा- हाल के सालों में पाकिस्तान में आतंकवाद के चलते कई घटनाओं से लोगों को जूझना पड़ा है।


मृत्यु दर कई गुना बढ़ी

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री शाहिद खाकान ने कहा कि हाल के सालों में देश में मृत्युदर बड़ी तेजी से बढ़ी है। 2003 में आतंकवादी हमलों की वार्षिक मृत्यु दर 164 से बढ़कर 2009 में 3318 हो गई है। ऐसे हालात सही मायने में पाकिस्तानी की आने वाली नस्लों के लिए काफी खतरनाक हैं। हमें इस सब को रोकना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर लंबे समय से उसके पड़ोसी देशों में समेत पश्चिमी देश अमेरिका और ब्रिटेन ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और इस क्षेत्र में आगे भी आरोप लगाया गया है।

अमेरिका ने हमारी मदद रोकी

इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हाल में पाकिस्तान को 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता का भुगतान रोक दिया है, क्योंकि पेंटागन के प्रमुख जिम मैटिस ने कांग्रेस को बताया कि इस्लामाबाद ने तालिबान से जुड़े हकीकानी नेटवर्क का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा- अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटीज ने कांग्रेस की रक्षा समितियों को सूचित किया है कि वे यह प्रमाणित करने में सक्षम नहीं हैं कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त कार्रवाई की है।

Todays Beets: