Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

न्यूयाॅर्क में विदेश मंत्रियों की मुलाकात रद्द होने पर नाराज हुए इमरान खान, भारत को बताया अहंकारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
न्यूयाॅर्क में विदेश मंत्रियों की मुलाकात रद्द होने पर नाराज हुए इमरान खान, भारत को बताया अहंकारी

नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान विदेश मंत्री से न्यूयाॅर्क में मुलाकात रद्द करने पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘शांति वार्ता के दोबारा शुरू करने के लिए मेरे कदम पर भारत द्वारा दी गई अहंकारपूर्वक और नकारात्मक प्रतिक्रिया से निराश हूं। हालांकि, मैं अपनी पूरे जीवन में ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है।’’

गौरतलब है कि पाकिस्मानी प्रधानमंत्री इमरान खान की चिट्ठी के बाद भारत की ओर से इसी महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पाकिस्तान के साथ बैठक में मुलाकात की बात कही गई थी लेकिन सीमा पर बीएसएफ जवान के साथ की गई बर्बरता के दवाब के बाद भारत सरकार ने मुलाकात के फैसले को रद्द कर दिया। इस बात पर पाक पीएम नाराज हो गए और भारत को अहंकारी बता दिया।

यहां बता दें कि इमरान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘शांति वार्ता के पुनरारंभ के लिए मेरे कदम पर भारत द्वारा दी गई अहंकारपूर्वक और नकारात्मक प्रतिक्रिया से निराश हूं। हालांकि, मैं अपनी पूरे जीवन में ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं जो बड़े दफ्तरों पर ऊंचे ओहदे पर बैठे हैं लेकिन उनके पास आगे तक देख सकने के लिए दूरदर्शी सोच का अभाव है।’’


ये भी पढ़ें - राफेल को लेकर राहुल का एक बार फिर से पीएम पर हमला, कहा-फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें ‘...

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी विदेश मंत्री स्तर की बातचीत रद्द होने पर निराशा जताई थी और कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है। बैठक रद्द करने की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि घटनाक्रमों से विश्व के समक्ष पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान का ‘‘असली चेहरा’’ तथा बातचीत के प्रस्ताव के पीछे छिपा इस्लामाबाद का नापाक एजेंडा ‘‘सामने आ गया है’’। 

Todays Beets: