Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रमजान के ‘पाक’ महीने में भी पाकिस्तान की 'नापाक' हरकत,अरनियां सेक्टर में गोलीबारी जारी, एक मासूम की मौत, स्कूल-काॅलेज रहेंगे बंद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रमजान के ‘पाक’ महीने में भी पाकिस्तान की

नई दिल्ली। रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। देर रात से जम्मू के अरनियां सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स के द्वारा भारी गोलीबारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस गोलबारी में 1 मासूम की मौत हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले भारत की जवाबी कार्रवाई से सहमे पाक ने बीएसएफ के सामने रहम की भीख मांगी थी। गोलाबारी को देखते हुए जम्मू, सांबा व कठुआ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले 150 स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी के बावजूद जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से सीजफायर जारी रहेगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बाॅर्डर पर रामगढ़ एवं अरनिया सेक्टर और एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में भारतीय पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान की ओर से की जा रही लगातार गोलीबारी का भारतीय सेना की तरफ से भी करारा जवाब दिया जा रहा है। सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी क्षेत्र में भी सेना की जवाबी कार्रवाई से काफी नुकसान होने की खबर है। 

ये भी पढ़ें - अब जामिया की वेबसाइट हुई हैक, यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप, हैकरों ने लिखा- हैप्पी बर्थडे पूजा 


यहां बता दें कि भारतीय सेना की कार्रवाई से डरे पाकिस्तानी रेंजर्स ने रिहाइशी इलाकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई में कई लोगों के घायल होने की खबर है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की है। पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के बढ़ने की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में चलने वाले स्कूलों और काॅलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।  पाकिस्तान ने देर रात आरएस पुरा सेक्टर में भी गोलाबारी शुरू कर दी। बीएसएफ के पोस्टों के साथ ही जोड़ा फार्म, सुचेतगढ़, कोरटाना खुर्द आदि गांवों को निशाना बनाकर गोले दागे गए। अचानक गोलाबारी से सीमा से सटे गांवों में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि, इसमें किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

 

Todays Beets: