Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News - पाकिस्तान विदेश मंत्री ने बुलाई आपात बैठक , वायुसेना ने पाक में घुसकर बालाकोट -चकोटी समेत मुजफ्फराबाद को बनाया निशाना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Breaking News -  पाकिस्तान विदेश मंत्री ने बुलाई आपात बैठक , वायुसेना ने पाक में घुसकर बालाकोट -चकोटी समेत मुजफ्फराबाद को बनाया निशाना

नई दिल्ली । आखिरकार भारत ने अपने शहीदों का बदला लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान और पीओके बालाकोट , चकोटी और मुजफ्फराबाद को अपने एयर स्ट्राइक के तहत निशाना बनाया है। इस दौरान जैश के ठिकानों को ध्वस्त किया गया है, जिसमें आतंकियों के लॉंच पैड को निशाना बनाया गया है। इतना ही नहीं सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार , जैश ए मोहम्मद का एल्फा-3 कंट्रोल रूम भी इस हमले में ध्वस्त कर दिया गया है। इस सब के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस एयर स्ट्राइक की जानकारी दी है। कुछ देर बाद सेना और वायुसेना के अधिकारी इस एयर अटैक के बारे में जानकारी देंगे। इस सब के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। वहीं भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। इसमें गृहमंत्री , विदेशमंत्री , एनएसए समेत कई अहम लोग मौजूद है।

20 मिनट तक बरसाए गए बम

बता दें कि मंगलवार तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 ने पाक अधिकृत कश्मीर में बने जैश के लांच पैड समेत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए करीब 1000 किलो बम बरसाए । प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक , भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने करीब 20 मिनट तक इन इलाकों में बम बरसाए । वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ ने इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी की। करगिल युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जापान दौरा रद्द किया

इस घटना के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाक के विदेश में मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने जापान यात्रा रद्द करने के साथ ही एक एमरजेंसी बैठक बुलाई है, जिसमें वह भारत के इस एयर अटैक के बारे में चर्चा करेंगे।


एलओसी पर भारतीय वायुसेना अलर्ट

इस एयर अटैक को अंजाम देने के बाद भारतीय वायुसेना ने अपने विमानों को नियंत्रण रेखा पर तैनात कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से किसी भी जवाबी कार्रवाई की दिशा में पाकिस्तान को करार जवाब देने के लिए सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जा रही है।

इसके साथ ही भारतीय वायुसेना को एलओसी पर अलर्ट रखा गया है।

 

 

Todays Beets: